Connect with us

World

इस देश में दहेज का बेड टूट जाने पर अदालत ने पूरा फर्नीचर नया देने का निर्देश किया जारी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 04T114631.367

हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति अदालत के द्वारा दहेज में दिए गए बेड के टूट जाने पर दर्ज किए गए मुकदमे में दुकानदार को पूरा फर्नीचर बदलने का निर्देश दिया है।

लाहौर के इलाके टाउन शिप के निवासी जावेद इकबाल के द्वारा अदालत में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने अपनी बेटी को दहेज में फर्नीचर दिया था लेकिन कुछ ही दिनों के भीतर बेड में लगी हुई लकड़ी के खराब होने की वजह से बेड टूट गया।

Advertisement

1348466 784152639
उन्होंने दिए गए अपने आवेदन में यह कहा है कि बेड के टूट जाने की वजह से उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस वजह से उनको और उनके पूरे परिवार को काफ़ी शर्मिंदगी सहनी पड़ी है। अपनी इन मानसिक परेशानी को दूर करने के लिए मुआवजा के तौर पर उन्होंने एक करोड़ रुपए की मांग की है।

iwjfjadjf

जावेद ने उर्दू न्यूज़ के साथ बातचीत करते हुए बताया कि यह फैसल टाउन की एक बड़ी फर्नीचर की दुकान थी और मैंने मन मांगा रकम भी अपनी बेटी के दहेज़ के लिए दिया है लेकिन बावुजूद इसके बहुत ही घटिया किस्म की लकड़ी से फर्निचर तैयार किया गया है। मैने खुद फर्नीचर के दुकान पर जाकर बात करने से बेहतर समझा कि अदालत में जाकर इस मामले को पेश करूँ।

वहीँ दूसरी तरफ फर्नीचर की दुकान का मालिक मोहम्मद आसिफ के द्वारा अपनी गलती अदालत के सामने कुबूल कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने लकड़ी ओपन मार्किट से ख़रीदी थी। लकड़ी के अन्दर की सतह में घुन लगा हुआ था जो कि ऊपर से बिलकुल भी दिखाई नही पड़ रहा था यही वजह है कि एक परेशानी से दो लोगों को तकलीफ पहुंची है।

 

Advertisement

अदालत के द्वारा पर नीचे दुकान के मालिक को निर्देश दिया गया कि वह ना सिर्फ टूटे हुए बेड को बदलें बल्कि पूरा का पूरा फर्नीचर बदल कर दोबारा से नया दे।

Advertisement