अमेरिका में महा’मारी के फ़ैलाव की रोकथाम के लिए और इस पर सही ढंग से नियंत्रण पाने वाले संस्थान यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के द्वारा वैश्विक महा’मारी कोरो’ना के बढ़ते हुए मामले की वजह से तीन अरब देशों के लिए यात्रा करने पर चेतावनी जारी कर दी जा चुकी है।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अरब देशों में शामिल कतर, बहरीन, मिस्र के अलावा अन्य देश को लेवल 3 के हाइ कैटेगरी में शामिल किया गया है। जहां के लिए बगैर वैक्सीनेशन और गैर जरूरी यात्रा को ना करने के लिए कहा गया है।
संस्थान की तरफ से जारी किए गए बयान में यह भी कहा गया है कि कोरो’ना वाय’रस से सुरक्षित रहने के लिए चेतावनी लिस्ट में पहली बार शामिल किए गए देशों में अल्बानिया, बोलीविया, केप वरदे, ग्रेनेडा, गयाना, सेंट कट्स, एन्ड न्यूस, सेंट लुशिया, साव टॉम, ओर प्रिन्सपे, सूरीनाम, बहामास, ब्रिटिश वर्जिन, आई लैण्ड और केकुस द्वीप शामिल है।