Connect with us

World

अमेरिका ने जारी की चेतावनी, इन तीन खाड़ी देशों में भूलकर भी ना करें प्रवेश

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 06T172104.017

अमेरिका में महा’मारी के फ़ैलाव की रोकथाम के लिए और इस पर सही ढंग से नियंत्रण पाने वाले संस्थान यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के द्वारा वैश्विक महा’मारी कोरो’ना के बढ़ते हुए मामले की वजह से तीन अरब देशों के लिए यात्रा करने पर चेतावनी जारी कर दी जा चुकी है।

2021 11 30T074746Z 863113243 RC2V4R9EVOMT RTRMADP 3 HEALTH CORONAVIRUS VARIANT JAPAN

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अरब देशों में शामिल कतर, बहरीन, मिस्र के अलावा अन्य देश को लेवल 3 के हाइ कैटेगरी में शामिल किया गया है। जहां के लिए बगैर वैक्सीनेशन और गैर जरूरी यात्रा को ना करने के लिए कहा गया है।

Advertisement

dcad5703 274a 48c1 b4f9

संस्थान की तरफ से जारी किए गए बयान में यह भी कहा गया है कि कोरो’ना वाय’रस से सुरक्षित रहने के लिए चेतावनी लिस्ट में पहली बार शामिल किए गए देशों में अल्बानिया, बोलीविया, केप वरदे, ग्रेनेडा, गयाना, सेंट कट्स, एन्ड न्यूस, सेंट लुशिया, साव टॉम, ओर प्रिन्सपे, सूरीनाम, बहामास, ब्रिटिश वर्जिन, आई लैण्ड और केकुस द्वीप शामिल है।

Advertisement