Connect with us

World

अफगानिस्तान में आया भू,कंप से कम से कम 280 लोगो की मौ,त खबर , सैकड़ों घायल

Facebook Ad 1200x628 px 2022 06 22T151040.544 e1655890872907

या अल्लाह अफगानिस्तान में मंगलवार से बुधवार रात के बीच आए भूरॉयटर्स समाचार एजेंसी ने अफगानिस्तान आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के हवाले से बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 थी।
कंप में कम से कम 280 लोग मा,रे गए हैं।

तालिबान प्रशासन के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख मुहम्मद नसीम हक्कानी ने कहा कि ज्यादातर मौतें पक्तिका प्रांत में हुईं, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए।

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी प्रांतों नंगरहार और खोस्त से भी मौतों की खबर है।

इसी तरह, एपी ने अफगानिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी बख्तर के हवाले से कहा कि सहायता कर्मी हेलीकॉप्टर से प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं।
हताहतों की संख्या बढ़ने पर भी चिंता जताई जा रही है।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक, बुधवार सुबह पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
हालांकि, पाकिस्तान में अब तक किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है।

Advertisement

यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने ट्वीट किया कि न केवल पाकिस्तान में बल्कि भारत में भी झटके महसूस किए गए।

 

Advertisement