बलूचिस्तान के जिले हरनाई, कोएटा, जियारत, पशिन के साथ-साथ कई और इलाकों में भूकंप को महसूस किया गया है और इन जगहों के मकान ढह जाने पर प्रारम्भिक सूचना के मुताबिक 20 लोगों की मौत हुई है जबकि 200 से भी ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं।
जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक बुधवार की रात को करीब 3:00 बजे यह भूकंप आया था जिसके नतीजे में बहुत सारे मकान ढह गए हैं और मकान के ढह जाने की वजह से 200 लोगों की मौत हो गई है अभी तक मलबे के नीचे से दबे हुए हैं लोगों को निकाला जा रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा इमरजेंसी लागू कर दिया गया है और सहायता गतिविधियों को तेजी के साथ सहयोग कर दिया है।
बताया जा रहा है कि बलूचिस्तान में आने वाले इस भूकंप की तीव्रता 5.9 दर्ज की गई है भूकंप का सेंटर कोएटा से करीब 180 किलोमीटर दूर हरनाई का इलाका था। प्रधानमंत्री इमरान खान के द्वारा भूकंप में मरने वाले लोगों के लिए शोक प्रदर्शित किया गया है उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि “मैंने हरनाई बलूचिस्तान के भूकंप प्रभावित लोगों की मदद और रुखसाना के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।”
डिप्टी कमिश्नर सुहैल अनवर हाशमी ने और दुनिया के साथ बात करते हुए बताया कि गुरुवार की रात आधी रात को करीब 3:00 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं जिसकी वजह से दीवारें हिलने लगी थी और लोग काफी ज्यादा डर गए थे भूकंप के तेज झटकों की वजह से लोगों की नींद खुल गई थी उन्होंने बताया कि सरकारी इमारतों को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है।