Connect with us

World

बलूचिस्तान के इलाक़े हरनाइ में 5.9 भूकम्प का तेज़ झटका, 20 लोगों की हुई मौत

Facebook Ad 1200x628 px 2021 10 12T120630.461

बलूचिस्तान के जिले हरनाई, कोएटा, जियारत, पशिन के साथ-साथ कई और इलाकों में भूकंप को महसूस किया गया है और इन जगहों के मकान ढह जाने पर प्रारम्भिक सूचना के मुताबिक 20 लोगों की मौत हुई है जबकि 200 से भी ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं।

earthquake in southern chile 1960 Listicle @AP Images
जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक बुधवार की रात को करीब 3:00 बजे यह भूकंप आया था जिसके नतीजे में बहुत सारे मकान ढह गए हैं और मकान के ढह जाने की वजह से 200 लोगों की मौत हो गई है अभी तक मलबे के नीचे से दबे हुए हैं लोगों को निकाला जा रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा इमरजेंसी लागू कर दिया गया है और सहायता गतिविधियों को तेजी के साथ सहयोग कर दिया है।

898329 7074823 army updates

बताया जा रहा है कि बलूचिस्तान में आने वाले इस भूकंप की तीव्रता 5.9 दर्ज की गई है भूकंप का सेंटर कोएटा से करीब 180 किलोमीटर दूर हरनाई का इलाका था। प्रधानमंत्री इमरान खान के द्वारा भूकंप में मरने वाले लोगों के लिए शोक प्रदर्शित किया गया है उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि “मैंने हरनाई बलूचिस्तान के भूकंप प्रभावित लोगों की मदद और रुखसाना के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।”

Advertisement

Earthquake in Balochistan

डिप्टी कमिश्नर सुहैल अनवर हाशमी ने और दुनिया के साथ बात करते हुए बताया कि गुरुवार की रात आधी रात को करीब 3:00 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं जिसकी वजह से दीवारें हिलने लगी थी और लोग काफी ज्यादा डर गए थे भूकंप के तेज झटकों की वजह से लोगों की नींद खुल गई थी उन्होंने बताया कि सरकारी इमारतों को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है।

4c84c2e7fc4541ef83b563c6a5153cd5

Advertisement