Connect with us

World

पंजाब सरकार ने कैदियों के मनोरंजन की व्यवस्था की, कैदियों के आराम की सभी चीजें कराई उपलब्ध है

Facebook Ad 1200x628 px 2021 10 12T121800.296

पाकिस्तान के प्रांत पंजाब से एक बिल्कुल हटके खबर मिल रही है दरअसल यहां की सरकार के द्वारा जेल में बंद कैदियों के लिए एक नई सुविधा प्रदान करने का फैसला किया गया है जिसे सुनकर लोग काफी ज्यादा हैरान भी हैं जेल में बंद कैदियों के मनोरंजन की व्यवस्था की जाने वाली है यहां के सभी जेलों में एंटीना हटाकर केबल टीवी के जरिए से मनोरंजन प्रदान करने का फैसला किया गया है जिसमें अब सभी कैदी विभिन्न फिल्में ड्रामा और गानो का भी आनंद ले सकेंगे।

1250161 234633097

बता दें कि इससे पहले जेलों में सिर्फ सरकारी टीवी चैनल होते थे जो कि एंटीना के जरिए से प्रकाशित किए जाते हैं सिर्फ उन्हें ही देखने की इजाजत थी जबकि जेलों में एलसीडी टीवी भी लगाई जाएंगी पंजाब के मंत्री सरदार उस्मान बजदार के कार्यालय से जारी की जाने वाले बयान में बताया गया है कि प्रांत के जेलों मे दी जाने वाली यह सुविधा उस पैकेज का हिस्सा है जिसके ज़रिए से जेलों के अंदर एक बड़े पैमाने पर सुधार लाई जाएगी।

मुख्यमंत्री कार्यालय में होने वाले एक उचित स्तर के बैठक में इस फैसले को किया गया है कि पंजाब की जेलों के अंदर सभी कैदियों को फोम के गद्दे कंबल और तकिया वगैरह घर से लाकर इस्तेमाल करने की इजाजत भी अब दे दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले कैदियों को घर से लेकर इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी। ठीक इसी तरह से सर्दियों के दिनों में कैदियों के लिए गर्म पानी की सुविधा कैदियों को देने का फैसला किया गया है।

Advertisement

jpg

इसी तरह से बैठक में इस बात का भी फैसला किया गया है कि सभी बैरकों और सेल के अंदर एयर कूलर और एग्जास्ट फैन एलईडी लाइट भी लगाई जाएंगी। इससे पहले जेलों में गर्म रोशनी के बल्ब पर ट्यूबलाइट इस्तेमाल होती थी।

Advertisement