पाकिस्तान के प्रांत पंजाब से एक बिल्कुल हटके खबर मिल रही है दरअसल यहां की सरकार के द्वारा जेल में बंद कैदियों के लिए एक नई सुविधा प्रदान करने का फैसला किया गया है जिसे सुनकर लोग काफी ज्यादा हैरान भी हैं जेल में बंद कैदियों के मनोरंजन की व्यवस्था की जाने वाली है यहां के सभी जेलों में एंटीना हटाकर केबल टीवी के जरिए से मनोरंजन प्रदान करने का फैसला किया गया है जिसमें अब सभी कैदी विभिन्न फिल्में ड्रामा और गानो का भी आनंद ले सकेंगे।
बता दें कि इससे पहले जेलों में सिर्फ सरकारी टीवी चैनल होते थे जो कि एंटीना के जरिए से प्रकाशित किए जाते हैं सिर्फ उन्हें ही देखने की इजाजत थी जबकि जेलों में एलसीडी टीवी भी लगाई जाएंगी पंजाब के मंत्री सरदार उस्मान बजदार के कार्यालय से जारी की जाने वाले बयान में बताया गया है कि प्रांत के जेलों मे दी जाने वाली यह सुविधा उस पैकेज का हिस्सा है जिसके ज़रिए से जेलों के अंदर एक बड़े पैमाने पर सुधार लाई जाएगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय में होने वाले एक उचित स्तर के बैठक में इस फैसले को किया गया है कि पंजाब की जेलों के अंदर सभी कैदियों को फोम के गद्दे कंबल और तकिया वगैरह घर से लाकर इस्तेमाल करने की इजाजत भी अब दे दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले कैदियों को घर से लेकर इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी। ठीक इसी तरह से सर्दियों के दिनों में कैदियों के लिए गर्म पानी की सुविधा कैदियों को देने का फैसला किया गया है।
इसी तरह से बैठक में इस बात का भी फैसला किया गया है कि सभी बैरकों और सेल के अंदर एयर कूलर और एग्जास्ट फैन एलईडी लाइट भी लगाई जाएंगी। इससे पहले जेलों में गर्म रोशनी के बल्ब पर ट्यूबलाइट इस्तेमाल होती थी।