Connect with us

World

ऑनलाइन शॉपिंग में फ्रॉड से कैसे बचें, कैसे करें सही खरीदारी

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 06T132357.150

11 नवंबर को वैश्विक ट्रेंड की प्रतिस्पर्धा से विभिन्न पाकिस्तानियों ब्रांड और कंपनियों के द्वारा भी 11-11 के शीर्षक के साथ ऑनलाइन सेल चलाई गई है। हालांकि ऑनलाइन खरीदारी के हवाले से पाकिस्तान के लोगों को बहुत सारी शंकाएं चल रही थी हम आपको बताते हैं ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड से बचकर डील और सेल से फायदा कैसे उठाया जा सकता है।

971046 641340944

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट का सहयोग भी वैसा ही है जैसा कि मार्केट में जाकर दुकान का चुनाव करना वेबसाइट का इंटर फेस पर लगी तस्वीर सामग्री के बारे में प्रदान किए गए विवरण कस्टमर फीडबैक और आपके आसपास चलने वाली बातों का होता है या कुछ ऐसी चीज है जिसे किसी भी वेबसाइट पर शॉपिंग करनी है ऐसी तस्वीर नहीं होती हैं मौजूद नहीं वहां खरीदारी करने में सन्देह होता है।

Advertisement

business online shopping sale concept 1421 238

अक्सर देखा जाता है कि वेबसाइट पर सेल के दौरान प्रोडक्ट के प्राइस को काफी ज्यादा बढ़ा दिया जाता है और फिर उस पर डिस्काउंट करके दिखाया जाता है कई बार वेबसाइट पर प्रोडक्ट की ऐसी कीमत लिखी गई होती है जो किसी भी स्थिति में असल मालूम नहीं पड़ती है हालांकि फिर भी लोग झांसे में आकर उसको आर्डर कर देते हैं जबकि लोगों को पता होता है की यह कीमत प्रोडक्ट की असल कीमत से बेहद कम है ऐसे रिटेलर से सामान ऑर्डर करना फ्रॉड निकल सकता है।

sale or no sale online shoppers always get great deals in india

हर रिटेलर का अपना एक स्कोर रेटिंग भी होता है ऐसे में कोशिश करनी चाहिए कि बेहतर रेटिंग वाले स्टोर से समान आर्डर किया जाए इससे धोखाधड़ी या कम क्वालिटी की चीज मिलने की उम्मीद थोड़ी कम रह जाती है।

 

Advertisement

Online shopping online sales online retail ecommerce ST 1
इसके अलावा जो भी प्रोडक्ट खरीदने हैं खरीदने से पहले उसके रिव्यु को चेक कर लें के लोगों ने इस प्रोडक्ट के बारे में अपनी क्या राय जाहिर की है ऑनलाइन खरीदारी में सूझबूझ और थोड़ा ध्यान देने की जरूरत होती है।