ब्रिटेन कार्डिफ़ यूनिवर्सिटी में केमिस्ट्री क्षेत्र के शोध टीम के द्वारा एक नए किस्म के कपड़े का आविष्कार किया गया है। उन्होंने पहली बार ऐसा कपड़ा बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है जिसे कि सूरज की किरणों के संपर्क में रखने पर 99% बैक्टीरिया नष्ट हो जाएगा।
एक मैगजीन में प्रकाशित की गई खबरों के मुताबिक सूरज की रोशनी इन कपड़ों पर से ना सिर्फ बैक्टीरिया को खत्म कर देगी बल्कि इसके साथ ही सूरज की किरने कपड़ों से इसकी सारी बदबू और दाग को भी उड़ा ले जाएगी।
इस आविष्कार के बाद से जिन लोगों को भी कपड़ा धोना एक बेहद मुश्किल काम लगता है या उन्हें कपड़ा धोना ही नहीं आता उनके लिए बेहद आसानी हो जाएगी वह रोजाना अपने कपड़ों को बदल सकते हैं और उन्हें ढेर सारे कपड़े धोने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। महज कुछ मिनट के लिए धूप में कपड़ों को रख देने से यह दोबारा से इस्तेमाल करने के लायक हो जाते हैं।
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट की माने तो शोधकर्ताओं के द्वारा स्वच्छता के मकसद से इस कपड़े को तैयार किया है। जो कि गैर विषैले धातुओं के साथ मिलकर फोटोकैटलिस्ट के तौर पर काम करता है। सूरज की किरणे बैक्टीरिया को मारने बदबू खत्म करने दाग को हटाने के लिए इस्तेमाल की जाती है।