Connect with us

World

शोधकर्ताओं ने किया नया अविष्कार, अब कपड़े धोए बिना सूरज की रौशनी में होंगे दाग, बदबू, कीटाणुरहित

Facebook Ad 1200x628 px 18

ब्रिटेन कार्डिफ़ यूनिवर्सिटी में केमिस्ट्री क्षेत्र के शोध टीम के द्वारा एक नए किस्म के कपड़े का आविष्कार किया गया है। उन्होंने पहली बार ऐसा कपड़ा बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है जिसे कि सूरज की किरणों के संपर्क में रखने पर 99% बैक्टीरिया नष्ट हो जाएगा।

brown laundry basket 071818
एक मैगजीन में प्रकाशित की गई खबरों के मुताबिक सूरज की रोशनी इन कपड़ों पर से ना सिर्फ बैक्टीरिया को खत्म कर देगी बल्कि इसके साथ ही सूरज की किरने कपड़ों से इसकी सारी बदबू और दाग को भी उड़ा ले जाएगी।

image 3

इस आविष्कार के बाद से जिन लोगों को भी कपड़ा धोना एक बेहद मुश्किल काम लगता है या उन्हें कपड़ा धोना ही नहीं आता उनके लिए बेहद आसानी हो जाएगी वह रोजाना अपने कपड़ों को बदल सकते हैं और उन्हें ढेर सारे कपड़े धोने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। महज कुछ मिनट के लिए धूप में कपड़ों को रख देने से यह दोबारा से इस्तेमाल करने के लायक हो जाते हैं।

Advertisement

image 2

यूनिवर्सिटी की वेबसाइट की माने तो शोधकर्ताओं के द्वारा स्वच्छता के मकसद से इस कपड़े को तैयार किया है। जो कि गैर विषैले धातुओं के साथ मिलकर फोटोकैटलिस्ट के तौर पर काम करता है। सूरज की किरणे बैक्टीरिया को मारने बदबू खत्म करने दाग को हटाने के लिए इस्तेमाल की जाती है।

Advertisement