काबुल पर कब्जा कर लेने के बाद सोमवार के दिन तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद के द्वारा सोशल मीडिया पर दो वीडियो क्लिप शेयर की गई है जो किसी टीवी चैनल की वीडियो से कुछ अलग नहीं थी।
इस वीडियो क्लिप में फर्क यह है कि उन में दिखाए गए रिपोर्टर तालिबान के अधिकारी थे जो कि हाथ में माइक लिए काबुल के एक चौक पर खड़े थे और लोगों से उनकी राय के बारे में पूछ रहे थे ऐसा पहली बार नहीं है कि जब तालिबान ने मीडिया के क्षेत्र में किसी न्यूज़ चैनल की तरह काम करके दिखाया हो बल्कि रेडियो डिजिटल मीडिया को उन्होंने अफगान सरकार और अमेरिका के खिलाफ युद्ध के दिनों में काफी ज्यादा इस्तेमाल करके लोगों को हैरान कर दिया है।
खास बात यह है कि यह वही संगठन है जिसके प्रमुख मुल्ला उमर शासन के दौरान अपनी तस्वीर तक बनवाना पसंद नहीं करते थे और इसको अवैध समझते थे।
पिछले कुछ हफ्तों के दौरान तालिबान की तरफ से पत्रकारों को भेजी जाने वाली वीडियो क्लिप में वृद्धि की गई थी जिसमें तालिबान के अलग अलग प्रांत में उनके जीत को बहुत महारत के साथ दिखाया गया था।
इसी तरह से तालिबान के द्वारा अफगानिस्तान के शहर पुल खमरी पर कब्जा किए जाने के बाद जनता के साथ सेल्फी भी ली गई हैं।
तालिबान ने अपने दिए गए इंटरव्यू में कहा कि वक्त के साथ-साथ तालिबान यह समझ चुका है कि आधुनिक जमाने में मीडिया और सोशल मीडिया कितना ज्यादा अहम है।