Connect with us

World

नए जमाने का तालिबान लेता है सेल्फियां, सोशल मीडिया और पत्रकारिता कैसे सीखा ?

Facebook Ad 1200x628 px 23

काबुल पर कब्जा कर लेने के बाद सोमवार के दिन तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद के द्वारा सोशल मीडिया पर दो वीडियो क्लिप शेयर की गई है जो किसी टीवी चैनल की वीडियो से कुछ अलग नहीं थी।

119324388 mediaitem119324387
इस वीडियो क्लिप में फर्क यह है कि उन में दिखाए गए रिपोर्टर तालिबान के अधिकारी थे जो कि हाथ में माइक लिए काबुल के एक चौक पर खड़े थे और लोगों से उनकी राय के बारे में पूछ रहे थे ऐसा पहली बार नहीं है कि जब तालिबान ने मीडिया के क्षेत्र में किसी न्यूज़ चैनल की तरह काम करके दिखाया हो बल्कि रेडियो डिजिटल मीडिया को उन्होंने अफगान सरकार और अमेरिका के खिलाफ युद्ध के दिनों में काफी ज्यादा इस्तेमाल करके लोगों को हैरान कर दिया है।

1A7F6E5F DB95 421A A597 BA0A1FB5992A 1 105 c

खास बात यह है कि यह वही संगठन है जिसके प्रमुख मुल्ला उमर शासन के दौरान अपनी तस्वीर तक बनवाना पसंद नहीं करते थे और इसको अवैध समझते थे।

Advertisement

ap 21231363811144 wide 9a8af346d23d98cf7995428df5d199f53110ff86 1500x843 1

पिछले कुछ हफ्तों के दौरान तालिबान की तरफ से पत्रकारों को भेजी जाने वाली वीडियो क्लिप में वृद्धि की गई थी जिसमें तालिबान के अलग अलग प्रांत में उनके जीत को बहुत महारत के साथ दिखाया गया था।

taliban selfies epa pic

इसी तरह से तालिबान के द्वारा अफगानिस्तान के शहर पुल खमरी पर कब्जा किए जाने के बाद जनता के साथ सेल्फी भी ली गई हैं।

2021 08 14T160848Z 1830626196 RC2E4P9ZL6UW RTRMADP 3 AFGHANISTAN CONFLICT

तालिबान ने अपने दिए गए इंटरव्यू में कहा कि वक्त के साथ-साथ तालिबान यह समझ चुका है कि आधुनिक जमाने में मीडिया और सोशल मीडिया कितना ज्यादा अहम है।

Advertisement

taliban afp 12