Connect with us

World

इस्लाम की शहज़ादी हिजाबी गर्ल नाम से मशहूर फ़लक ज़मा ने फिर किया देश का नाम रौशन, राज्य में MBBS फाइनल ईयर में किया टॉप

Facebook Ad 1200x628 px 2022 04 05T200928.149

पांच सालो तक अपनी यूनिवर्सिटी की टॉपर रही फ़लक ज़मा ने इस बार अपने पूरे प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है। हल्द्वानी की 2017 बैच की MBBS की ये हिजबि लड़की अंतिम वर्ष की छात्रा फलक जमा ने पूरे प्रदेश में टॉप कर इस्लाम का नाम भी ऊँचा किया है

 

Advertisement

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान बतया की फलक ने 2017 में इंटर किया था जिसमें उसने 96.6 अंक प्राप्त किये थे। 2017 में ही एम.बी.बी.एस में एडमिशन ले लिया जिसमे आज रिजल्ट आने के बाद फलक ने 669 अंको से पूरे प्रदेश में टॉप किया है।

वही फ़लक के पिता जी शमशुल ज़मा हल्द्वानी में राजकीय मेडिकल कॉलेज में सीनियर टेक्नीशियन के पद पर हैं जबकि उनकी मां घर संभालती है

रिजल्ट आते ही फलक अपने कॉलेज के प्राचार्य डा. अरुण जोशी से मिलने पंहुची और जिसके बाद पूरे प्रदेश से और तमाम लोगो से फ़लक और उसके परिवार को बधाइयाँ आ रही हैं जिससे पूरे परिवार में काफी ख़ुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।Screenshot 2022 0402 173438 221x300 1

प्रोफ़ेसर आई.डी. सक्सेना का शुमार चिकित्सा क्षेत्र के जाने-माने विद्वानों में होता है. उन्होंने 1962 से 2002 तक बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय को अपनी सेवाएँ दीं.और सभी मेडिकल के स्नातक और स्नातकोत्तर के असंख्य छात्र-छात्राओं को शिक्षित किया. वे वर्ष 1971-72 में वे प्रतिष्ठित कॉमनवेल्थ मेडिकल फेलोशिप से सम्मानित हुए

Advertisement

Screenshot 2022 0402 173417 300x188 1
2017 में प्रोफेसर सक्सेना का निधन हो गया था, जिसके बाद उनकी स्मृति में प्रोफ़ेसर आई.डी. सक्सेना मेमोरियल अवार्ड स्थापित किया गया. यह पुरुस्कार राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में अध्ययनरत सभी वर्षों के छात्र-छात्राओं में फिजियोलॉजी में सर्वाधिक अंक पाने वाले को दिए जाने का निर्णय लिया गया था. 2018 में फ़लक ज़मा को इस आवार्ड से नवाज़ा गया था।

 

Advertisement