Connect with us

World

आखिकार 2 सालो बाद मुस्लिम भाइयो और बहनो को रमजान खुल कर मनाने की मिली इजाजत

Facebook Ad 1200x628 px 2022 04 06T132159.320

रमजान के महीने की शुरुआत की शुरुवात हो चुकी है और इसके के साथ ही अन्य मुस्लिम देशों की तरह दक्षिण एशिया में भी सेहरी और इफ्तार के लिए दुकाने सज चुकी है और आस पास के चहल-पहल है, जब सड़कों और बाजारों में खाने की महक और हर दुकानों पर भीड़ का ताता लगा हुआ है ऐसी रौनक लगभग २ सालो बात बाजारों में देखने को मिल रही है

1424436 958946573
बांग्लादेश का सदियों पुराना ‘चौक बाजार’ बाजार , खासकर रमजान के दौरान, जहां वे हर शाम सभी रोजेदार सामान और फल खजूर मिठाईया सैकड़ों खाने-पीने की दुकानों पर खरीददारी करते है

3913529665349963
“पिछले दो साल (कोरोना के कारण) बहुत दर्दनाक रहे हैं।” क्योकि सभी रमजान के दौरान भी सभी देशों में पाबंदियों का पालन करना पड़ रहा था
एक व्यवसायी मोहम्मद अशरफुद्दीन ने कहा, “चौक बाजार में मिले इफ्तार के सामान के बिना रमजान पूरा नहीं होता है।”

एक बार फिर लोग सामूहिक सेहरी और इफ्तार करते नजर आ रहे हैं, वहीं मस्जिदों और बाजारों में भीड़ है. उन जगहों पर मेज़पोश हैं जहाँ गरीब लोग मुफ्त में अपना उपवास तोड़ सकते हैं।

Advertisement

1424391 1611219630

वही भारत में भी इस साल रोजेदार और बाजार दोनों के चेहरों पर चमक देखि जा रही है दुकान दार से लेकर बच्चे बूढ़े महिलाये सभी बेहद हर्षो उल्लसित है।

Advertisement