Connect with us

World

ट्यूनीशिया में ओमिक्रोन वैरीअंट का मामला आया सामने

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 15T165817.474

ट्यूनीशिया के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बताया गया है कि ओमीक्रोन वैरीअंट का पहला केस दर्ज किया गया है प्रभावित व्यक्ति इस्तांबुल से ट्यूनीशिया पहुंचा था।

2946521 703707263

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री अली ने बताया कि कांगो के रहने वाले 23 साल के व्यक्ति का टेस्ट पॉजिटिव आया है। तुर्की से आने वाली उड़ान के सभी यात्रियों द्वारा भी ट्यूनीशिया अधिकारी से संपर्क किया गया है।

Advertisement

2611 20211126111348 files safrica france health virus afp 9tf2ft

ताकि उन सभी का टेस्ट किया जा सके ख्याल रहे कि वैश्विक स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि उसने कोरोनावायरस कि नई किस्म ओमिक्रोन के मामले दुनिया के 38 देशों में सामने आ चुके हैं हालांकि इससे कोई मौत अभी तक दर्ज नहीं की गई है।

5760

फ्रांस की न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक डब्ल्यूएचओ का कहना है कि वह जांच पड़ताल की बजाए बनने वाले वेरिएंट के बारे में गवाह इकट्ठे कर रहे हैं क्योंकि दुनिया भर के देश इसे फैलने से रोकने की कोशिश करने में लगे हुए हैं।

 

Advertisement

लेकिन इन सब में अच्छी खबर यह रही है कि नए इंफेक्शन के साथ बढ़ती हुई आबादी देशों की तादाद के बावजूद संयुक्त राष्ट्र के स्वास्थ्य संस्थान को अभी तक किसी मौत की सूचना नहीं मिल पाई है।

Advertisement