Connect with us

World

खाड़ी अर्थव्यवस्था उभरकर 3.1% की वृद्धि के तौर पर आई सामने

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 17T174220.341

खाड़ी देशों के खाड़ी देशों के संगठन जीजीसी के सांख्यिकी केंद्र की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि खाड़ी सहयोग काउंसिल के देशों की अर्थव्यवस्था में 2021 में समग्र तौर पर करीब 3.1% की बढ़ोतरी होने की उम्मीद की जा रही है।

1317886 280624328

अरब न्यूज़ में प्रकाशित होने वाले इस रिपोर्ट के मुताबिक यह बढ़ोतरी पिछले साल 5.2% कमी को परिवर्तित कर रहा है।

Advertisement

f172c833 d08d 4fcc a59

साल की चौथी तिमाही में खास तौर पर तेल के ज्यादा उत्पादन की भविष्यवाणी से यह बढ़ोतरी जोड़ी गई है।

916e717f 7ec7 4cad b54f 6d0cc150f7dd 0

कोरोना महामारी के नकारात्मक प्रभाव के कम होने के बाद आवाजाहि पर लगाई गई पाबंदियों को खत्म करने और कोरोना वैक्सि नेशन की दर में बढ़ोतरी भी इस भविष्यवाणी में अहम किरदार निभा रहा है।

 

Advertisement

इस ख़ास रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि आने वाले सालों तक जीसीसी की अर्थव्यवस्था में 2.7% बढ़ोतरी होने की उम्मीद की जा रही है और इसके अलावा साल 2023 तक अतिरिक्त मजबूती के साथ 3.6% तक बढ़ोतरी होने की उम्मीद की जा रही है।

 

जीसीसी के सांख्यिकी केंद्र की यह भी योजना है कि आने वाले 2 सालों तक विकास की दर व्यवस्थित तरीके से 3.7 और 4.2 प्रतिशत ज़्यादा होगी।

Advertisement

 

कोरोना महामारी की वजह से जीसीसी देशों की तरफ से लगाई गई यात्रा पाबंदियों को हटाया जाना भी इसकी एक बड़ी वजह है इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर की गतिविधियों में बहाली हो जाने के अलावा आवाजाही और रिटेबल के क्षेत्रों में भी बेहतरीन होने की उम्मीद की जा रही है।

 

Advertisement

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एक अंदाज़ के मुताबिक साल 2022 में तेल के उत्पादन में वृद्धि होने वाली है।

Advertisement