Connect with us

World

सुभान अल्लाह सऊदी में महिला ड्राइवरों की निकलेगी पहली रैली

saudi driver khatoon reuters

सऊदी अरब में महिला ड्राइवरों के लिए देश में पहली बार रैली निकाली जाएगी। बताया जा रहा है कि इसे रैली जमील का शीर्षक दिया जो कि विभिन्न संगठन के मुताबिक 17 से लेकर 19 मार्च के दरमियान की जाएगी।

 

Advertisement

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक यह रैली देश के विज़न 2030 के विकास और विविधता के प्रोग्राम के लक्षयों के तहत करवाई जा रही है और इसका सीधा संबंध देश की महिलाओं को सशक्त बनाना है।

 

बता दें कि इस रैली को सऊदी अरब में टोयोटा गाड़ियों के डिस्ट्रीब्यूटर अब्दुल लतीफ जमील मोटर के कार्यालय में लांच किया गया था। कंपनी के मार्केटिंग कम्युनिकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर मुनीर खोजा का इस संबंध में कहना है

Advertisement

1328861 1169385214

कि हमें रैली जमील के लॉन्च होने पर बेहद फ़ख़्र महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह देश में रह रही महिलाओं को मोटर स्पोर्ट में नइ गुणवत्ता कायम करने में कारगर साबित होगी।

saudi woman driving 02 gty jt

उनका इस संबंध में कहना है कि अब्दुल लतीफ जमील मोटर ऐतिहासिक तौर पर सऊदी ऑटोमोबाइल एंड मोटरसाइकिल का फेडरेशन के तहत शहजादा खालिद बिन सुल्तान अल अब्दुल्लाह अल फैसल के नेतृत्व में किए जाने वाले मोटर स्पोर्ट की बहुत सारे प्रदर्शित समारोह में पेश हो रही हैं।

1328866 76640559
प्रिंस खालिद भी समारोह में मौजूद थे मुनीर खोजा का इस संबंध में कहना था कि पिछले कुछ सालों के दौरान हमने सऊदी डेजर्ट रैली और हाईल इंटरनेशनल रैली को लॉन्च देखा है।आगे और भी होंगी।

Advertisement