सऊदी अरब में महिला ड्राइवरों के लिए देश में पहली बार रैली निकाली जाएगी। बताया जा रहा है कि इसे रैली जमील का शीर्षक दिया जो कि विभिन्न संगठन के मुताबिक 17 से लेकर 19 मार्च के दरमियान की जाएगी।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक यह रैली देश के विज़न 2030 के विकास और विविधता के प्रोग्राम के लक्षयों के तहत करवाई जा रही है और इसका सीधा संबंध देश की महिलाओं को सशक्त बनाना है।
बता दें कि इस रैली को सऊदी अरब में टोयोटा गाड़ियों के डिस्ट्रीब्यूटर अब्दुल लतीफ जमील मोटर के कार्यालय में लांच किया गया था। कंपनी के मार्केटिंग कम्युनिकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर मुनीर खोजा का इस संबंध में कहना है
कि हमें रैली जमील के लॉन्च होने पर बेहद फ़ख़्र महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह देश में रह रही महिलाओं को मोटर स्पोर्ट में नइ गुणवत्ता कायम करने में कारगर साबित होगी।
उनका इस संबंध में कहना है कि अब्दुल लतीफ जमील मोटर ऐतिहासिक तौर पर सऊदी ऑटोमोबाइल एंड मोटरसाइकिल का फेडरेशन के तहत शहजादा खालिद बिन सुल्तान अल अब्दुल्लाह अल फैसल के नेतृत्व में किए जाने वाले मोटर स्पोर्ट की बहुत सारे प्रदर्शित समारोह में पेश हो रही हैं।
प्रिंस खालिद भी समारोह में मौजूद थे मुनीर खोजा का इस संबंध में कहना था कि पिछले कुछ सालों के दौरान हमने सऊदी डेजर्ट रैली और हाईल इंटरनेशनल रैली को लॉन्च देखा है।आगे और भी होंगी।