Connect with us

World

नमाजियों के लिए बुरी खबर छोटी मस्जिद में अब नही होगी जुमा की नमाज़

2825921 834843596

सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्री अब्दुल लतीफ शेख के द्वारा बताया गया है कि आने वाले समय में छोटी मस्जिद में जुमा की नमाज नहीं अदा की जाएगी सिर्फ जामा मस्जिद में जुमा की नमाज अदा की जाएगी।

 

Advertisement

खयाल रहे कि कोरोना म,हामारी के शुरू होने से पहले भी सऊदी अरब में जुम्मा की नमाज जामा मस्जिद तक ही सीमित रखी गई थी।

 

सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामिक मामलों के मंत्री के द्वारा मस्जिद के इमाम से यह कहा गया है कि वह अभी से नमाजियों को इस बात के लिए नए निर्देश से आगाह कर दें और उन्हें बता दे कि आने वाले जुम्मा की नमाज केवल जामा मस्जिद में अदा की जाएगी।

Advertisement
1395091 1252080849

9

इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के द्वारा कोरोना वा’यर’स से बचाव के लिए इजाजत दी गई थी कि जामा मस्जिद के करीब छोटी मस्जिद में भी जुमा की नमाज को अदा किया जा सकता है।

 

यह सुविधा जामा मस्जिद में नमाजियों की भीड़ को कम करने के लिए और महा,मारी को फैलने से रोकने की खातिर सामाजिक फ़ासले की पाबंदी को सुनिश्चित करने की वजह से दी गई थी।

Advertisement