सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्री अब्दुल लतीफ शेख के द्वारा बताया गया है कि आने वाले समय में छोटी मस्जिद में जुमा की नमाज नहीं अदा की जाएगी सिर्फ जामा मस्जिद में जुमा की नमाज अदा की जाएगी।
खयाल रहे कि कोरोना म,हामारी के शुरू होने से पहले भी सऊदी अरब में जुम्मा की नमाज जामा मस्जिद तक ही सीमित रखी गई थी।
सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामिक मामलों के मंत्री के द्वारा मस्जिद के इमाम से यह कहा गया है कि वह अभी से नमाजियों को इस बात के लिए नए निर्देश से आगाह कर दें और उन्हें बता दे कि आने वाले जुम्मा की नमाज केवल जामा मस्जिद में अदा की जाएगी।
9
इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के द्वारा कोरोना वा’यर’स से बचाव के लिए इजाजत दी गई थी कि जामा मस्जिद के करीब छोटी मस्जिद में भी जुमा की नमाज को अदा किया जा सकता है।
यह सुविधा जामा मस्जिद में नमाजियों की भीड़ को कम करने के लिए और महा,मारी को फैलने से रोकने की खातिर सामाजिक फ़ासले की पाबंदी को सुनिश्चित करने की वजह से दी गई थी।