Connect with us

World

गैर सऊदी ने पूछा सवाल “बीवी ने वै,क्सीन नहीं लगवाई, विजिट वीजा पर उसे बुला सकता हूं?”

main234567uy5659

सऊदी अरब में को,रोना वाय,रस को लेकर लगाई गई पाबंदियों में नरमी की गई है इससे पहले कोरोना एसओपी के तहत बहुत सारी पाबंदियां लगाई गई थी। जिन पर अमल किया जाता था।

1410426 1792642065

को,रोनावाय,रस की पाबंदियां चरणबद्ध रूप से कम कर दी गई है जो कि स्वास्थ्य मंत्रालय के सिफारिश की रोशनी में तय की जाती है। पाबन्दियों के दौरान विदेशों से आने वाले लोगों के लिए यह अनिवार्य होता है कि वह देश में आने के बाद 5 दिनों के लिए क़वारन्टीन रहेंगे।

Advertisement

1333871 1575769302

को,रोना नियमों को लेकर एक व्यक्ति ने सवाल किया था कि किसी मजबूरी के तहत बीवी ने वैक्सिन नहीं लगाई थी। क्या पाकिस्तान से विजिट वीजा पर उसे बुलाया जा सकता है ?

 

सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरो,ना,वायरस एसओपी का ऐलान करने के बाद विदेश से आने वाले लोगों के लिए क्वॉरें, टाइन के नियम को खत्म कर दिया गया है।

Advertisement

1410426 1792642065

नए नियमों के मुताबिक ऐसे लोग जो किसी भी वजह से वीजा पर देश में आते हैं। उनके लिए यह अनिवार्य होता है कि उनके पास एक एक्टिव वीज़ा हो।

 

कोरोना नियमों के दौरान किसी भी व्यक्ति को देश में नहीं आने दिया जाता था। जिन्होंने देश में कोरोना वैक्सिन नहीं लगवाई थी।

Advertisement

 

पाबंदियों के दौरान बगैर वैक्सीन वाले लोगों के लिए अनिवार्य होता है कि वह किसी ऐसे देश में 14 दिन के लिए ठहरे जहां से यात्रियों के आने पर पाबंदी नहीं होती थी

Advertisement