सऊदी विदेश मंत्री शहजादा फैसल बिन फरहान से रविवार के दिन नेपाल के विदेश मंत्री डॉ नारायण खादका ने टेलीफोन के जरिए से संपर्क स्थापित किया है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ही देश के मंत्रियों के द्वारा दोनों देश के दो तरफा संबंध और अन्य सभी क्षेत्रों में आधुनिक तौर पर इन्हें मजबूत बनाने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने पर विचार विमर्श किया गया है।
सऊदी अरब के विदेश मंत्री के द्वारा नेपाली नेता के द्वारा विभिन्न स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय समस्याओं को हल करने के लिए मिलकर काम करने और इस संबंध में एकजुटता पैदा करने के विषयों पर बातचीत की गई है।
इलाके के साथ दुनिया भर में दोनों मित्र देश की तरफ से शांति स्थापना की कोशिशों को बढ़ावा देने के मिशन पर खासतौर से बातचीत की गई है।
इस इलाके के साथ ही दुनिया भर के देशों में शांति को बनाए रखा जाए और आपसी हितों को लेकर कार्य किया जाए। जिससे दोनों ही देश संगठित और मजबूत बन सके और एक दूसरे का सहयोग कर सकें।