Connect with us

World

सऊदी अरब के कसीम इलाके के अनीजा का बोटैनिकल गार्डन इस वजह से हुआ गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में शामिल

390856 2060945745

में विशेष प्रकार और छोटे कट के सक्सुल के पेड़ पर आधारित 172 मिलियन वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैले बोटैनिकल गार्डन अल गदा पार्क को गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।

2978291 1783095724

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक इस इलाके की जनता पिछले 5 दशकों से ज्यादा समय से उन खास देसी पेड़ों की देखभाल करते आ रहे हैं उन्हें काटने के खिलाफ बेहद सख्त कानून यहाँ पर बनाए गए हैं।

Advertisement

सऊदी अरब के पर्यावरण मंत्रालय जल कृषि मंत्रालय के प्रवक्ता सालेह बिन दखील ने बताया कि यह पेड़ इलाके और यहां पर बसने वाले लोगों के लिए एक खास पहचान बन चुके हैं।

1324706 747935455

यह बोटैनिकल गार्डन इलाके की खूबसूरती कि निशानी हैं और यहां पर आने वाले पर्यटकों के लिए इतिहास की हैसियत रखता है। यह खास प्रकार के पेड़ और इस इलाके की बेहद अलग खूबसूरती मंत्रमुग्ध करती है। जो अल कसीम के इलाके से पैदल सफर करने वाले लोगों को अपनी तरफ खींचती है।

 

Advertisement

पेड़ों और उनकी पर्यावरण अहमियत की सुरक्षा के लिए पर्यावरण मंत्रालय और कृषि मंत्रालय के द्वारा उनकी खास सुरक्षा के लिए कई तरह की योजना तैयार की गई है।

 

इस इलाके में ऐसे मवेशी हैं जो बोटैनिकल गार्डन को खराब या फिर बर्बाद करने की वजह बन रहे थे ऐसे मवेशियों को अन्य इलाकों में भेज दिया गया है और इस बोटैनिकल पार्क में मवेशियों के चरने पर पाबंदी लगा दी गई है। ग्रीनलैंड ऑफ अल कासिम योजना इलाके के लिए ऐसे पेड़ों की सुरक्षा और बहाली की कोशिश पर असर डाल रही है।

Advertisement