Connect with us

World

पकिस्तान दे रहा भारतीयों को मौका पाकिस्तान के बैंक में खाता खोलने और उनके सर्विस लेने का मौका

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 28T115739.738

बैंकिंग सिस्टम जैसे जैसे आधुनिक होता जा रहा है यूजर्स की सुविधा भी उसी तरह से बढ़ रही है आज बैंकों में पैसा जमा करवाना और उसे दुनिया भर में कहीं भी ट्रांसफर करना अतीत के मुकाबले बेहद आसान हो चुका है।

 

Advertisement

इसके अलावा बैंक आपको क्रेडिट कार्ड   के जरिए से रकम को तुरंत भुगतान किए बगैर भी खरीदारी करने या विभिन्न प्रकार की सेवाओं को हासिल करने का मौका देती है।

state bank of pakistan office

स्टेट बैंक ऑफर ऑफ पाकिस्तान देशभर के सभी कमर्शियल बैंकों को इजाजत देता है कि वह यूजर्स को प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बदले मुआवजा हासिल करें इसलिए बैंकिंग के जमाने शेड्यूल ऑफ चार्जेस कहा जाता है। कानूनी तौर पर सभी बैंक इस बात के पाबंद होते हैं कि वह बैंक के उन चार्ज के बारे में अकाउंट होल्डर को आगाह कर दें।

State Bank Pakistan financial inclusion 1000x600 1

बैंक की तरफ से यूज़र्स की रकम से कटौती करीब सभी सेवाओं के बदले की जाती हैं। किसी भी कमर्शियल बैंक में अकाउंट को खोलने की कोई भी फीस नहीं लगती है। हालांकि अकाउंट खोलने के लिए कम से कम बुनियादी रकम की शर्त रखी जाती है।

Advertisement

567311 statebankofpakistan 1372006511

इस रकम का निर्धारण सभी बैंक को खोले जाने वाले अकाउंट की तहत किया जाता है। कुछ बैंक अकाउंट बिना कोई रकम रखे भी अकाउंट खोलने की इजाजत देते हैं अकाउंट खोलने के लिए कम से कम ₹5000 रुपया जमा करवाने के लिए कहा जाता है फिक्स डिपाजिट की स्थिति में यह दर अलग होती है।

Advertisement