बैंकिंग सिस्टम जैसे जैसे आधुनिक होता जा रहा है यूजर्स की सुविधा भी उसी तरह से बढ़ रही है आज बैंकों में पैसा जमा करवाना और उसे दुनिया भर में कहीं भी ट्रांसफर करना अतीत के मुकाबले बेहद आसान हो चुका है।
इसके अलावा बैंक आपको क्रेडिट कार्ड के जरिए से रकम को तुरंत भुगतान किए बगैर भी खरीदारी करने या विभिन्न प्रकार की सेवाओं को हासिल करने का मौका देती है।
स्टेट बैंक ऑफर ऑफ पाकिस्तान देशभर के सभी कमर्शियल बैंकों को इजाजत देता है कि वह यूजर्स को प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बदले मुआवजा हासिल करें इसलिए बैंकिंग के जमाने शेड्यूल ऑफ चार्जेस कहा जाता है। कानूनी तौर पर सभी बैंक इस बात के पाबंद होते हैं कि वह बैंक के उन चार्ज के बारे में अकाउंट होल्डर को आगाह कर दें।
बैंक की तरफ से यूज़र्स की रकम से कटौती करीब सभी सेवाओं के बदले की जाती हैं। किसी भी कमर्शियल बैंक में अकाउंट को खोलने की कोई भी फीस नहीं लगती है। हालांकि अकाउंट खोलने के लिए कम से कम बुनियादी रकम की शर्त रखी जाती है।
इस रकम का निर्धारण सभी बैंक को खोले जाने वाले अकाउंट की तहत किया जाता है। कुछ बैंक अकाउंट बिना कोई रकम रखे भी अकाउंट खोलने की इजाजत देते हैं अकाउंट खोलने के लिए कम से कम ₹5000 रुपया जमा करवाने के लिए कहा जाता है फिक्स डिपाजिट की स्थिति में यह दर अलग होती है।