Connect with us

World

पाकिस्तान से 4000 मील का सफर सफर तय कर, दुनिया का सबसे ज’हरी’ला सांप कैसे पहुंचा ब्रिटेन ?

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 28T115015.480

ब्रिटेन के शहर मानचेस्टर में दुनिया के सबसे ख’तरना’क सांपों में से एक जिसे की वाइपर कहते हैं उसे रेस्क्यू किया गया है। जो कि पाकिस्तान से करीब 4 हज़ार मील का सफर तय करने के बाद वहां तक पहुंचा था।

 

Advertisement

ब्रिटेन के अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक मैनचेस्टर में एक फोर्क लिफ्ट ड्राइवर के द्वारा इस सांप को पिछले महीने पहले पाकिस्तान से आने वाले 1 ईंटो के एक ट्रक में देखा गया था। इस छोटे मगर बेहद जहरीले सांप को जल्द ही ईटों की कंपनी के मैनेजर माइकल रैगन ने एक बॉक्स में बंद कर दिया था और रेस्क्यू संस्थान को उन्होंने सूचित भी कर दिया था।

 

कंपनी के स्टाफ के द्वारा इस सांप के बारे में रिसर्च की गई थी लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह कितना ज़्यादा ज़हरीला हो सकता है।

Advertisement

ezgif.com gif maker 2021 12 28T114645.619

वाइपर साँप की गिनती सांपों की उन चार प्रकार में किया जाता है जिनके काटने से इंडिया में सबसे ज्यादा मौ’त हुई है माइकल रेगन द्वारा बताया गया था कि मुझे पता था कि उनसे एक मुनासिब फासला रखना है लेकिन इस बात की जानकारी बिल्कुल नहीं थी कि यह कितना ज्यादा जहरीला साबित हो सकता है।

unnamed 2 1

अगर पीछे मुड़कर देखो तो यह एक अच्छा काम हुआ कौन जानता है कि क्या हो जाता है ? मुझे बहुत खुशी है कि अब वह अपने नए घर में बिल्कुल सुरक्षित है रेस्क्यू संस्थान आर एस पी एक इंस्पेक्टर रिया किंग का कहना था कि उन्हें पहले लगा था कि आया हुआ फोन नकली है मगर वह सांप को रेस्क्यू करने के लिए फिर भी गए थे।

Advertisement