ब्रिटेन के शहर मानचेस्टर में दुनिया के सबसे ख’तरना’क सांपों में से एक जिसे की वाइपर कहते हैं उसे रेस्क्यू किया गया है। जो कि पाकिस्तान से करीब 4 हज़ार मील का सफर तय करने के बाद वहां तक पहुंचा था।
ब्रिटेन के अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक मैनचेस्टर में एक फोर्क लिफ्ट ड्राइवर के द्वारा इस सांप को पिछले महीने पहले पाकिस्तान से आने वाले 1 ईंटो के एक ट्रक में देखा गया था। इस छोटे मगर बेहद जहरीले सांप को जल्द ही ईटों की कंपनी के मैनेजर माइकल रैगन ने एक बॉक्स में बंद कर दिया था और रेस्क्यू संस्थान को उन्होंने सूचित भी कर दिया था।
कंपनी के स्टाफ के द्वारा इस सांप के बारे में रिसर्च की गई थी लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह कितना ज़्यादा ज़हरीला हो सकता है।
वाइपर साँप की गिनती सांपों की उन चार प्रकार में किया जाता है जिनके काटने से इंडिया में सबसे ज्यादा मौ’त हुई है माइकल रेगन द्वारा बताया गया था कि मुझे पता था कि उनसे एक मुनासिब फासला रखना है लेकिन इस बात की जानकारी बिल्कुल नहीं थी कि यह कितना ज्यादा जहरीला साबित हो सकता है।
अगर पीछे मुड़कर देखो तो यह एक अच्छा काम हुआ कौन जानता है कि क्या हो जाता है ? मुझे बहुत खुशी है कि अब वह अपने नए घर में बिल्कुल सुरक्षित है रेस्क्यू संस्थान आर एस पी एक इंस्पेक्टर रिया किंग का कहना था कि उन्हें पहले लगा था कि आया हुआ फोन नकली है मगर वह सांप को रेस्क्यू करने के लिए फिर भी गए थे।