Connect with us

World

कार की बैटरी की नई गारंटी हासिल करने के लिए कानूनी प्रक्रिया क्या है ?

Facebook Ad 1200x628 px 82

वाणिज्यिक मंत्रालय का कहना है कि वॉरंटी वाली गाड़ी की बैटरी खराब होने की स्थिति में उसे निर्धारित समय के अंदर तब्दील कराना यूजर का अधिकार होता है बैटरी के परिवर्तन में दो स्थितियों पर यूजर को यह अधिकार हासिल है कि वह दूसरी बार की वारंटी की डिमांड कर सकता है।

VEYNTIR2B5A2BCFXQTNMHEHPQ4

अजिल न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए निर्देशों के हवाले से बताया गया है कि कानून के मुताबिक अगर गाड़ी की बैट्री की वारंटी अवधि के निर्धारित कंपनी या संस्थान परिवर्तित करने में देरी करे तो यूजर को यह अधिकार होता है कि वह दुकानदारी एजेंसी से दूसरी नई वारंटी की डिमांड कर सकता है।

Advertisement

product jpeg 500x500 1

वाणिज्यिक मंत्रालय के द्वारा बैटरी कि नई वारंटी के हवाले से आगे कहा गया कि एजेंसी की तरफ से पार्ट्स के परिवर्तन या इसे प्रदान करने में देरी होने की स्थिति में भी यूजर को अधिकार होता है कि वह दोबारा से प्रदान की जाने वाली बैटरी की नई वैरायटी की डिमांड कर सकता है।

 

45QHE6QMCVBRRAFIA4Z7ECXWZ4
खयाल रहे कि वाणिज्य कानून के तहत उत्पादों के लिए यूजर को गाड़ी दी जाती है जिसके मुताबिक निर्धारित अवधि जो के विभिन्न उत्पादों की अलग अलग होती है के दौरान खराबी की स्थिति में एजेंसी की जिम्मेदारी होती है कि वह निर्धारित समय के अंदर उसकी सुधार और मरम्मत प्रदान करे।

 

Advertisement

गाड़ियों की बैटरी के हवाले से कानून के तहत बैटरी की वारंटी 1 साल की होती है इस हवाले से कुछ यूज़र की तरफ से वाणिज्य मंत्रालय को शिकायत की गई थी कि संबंधित एजेंसी जिसकी वॉरंटी है कि तरफ से दूसरी बैटरी प्रदान करने में काफी देरी की जा रही है।

Advertisement