पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के द्वारा कहा गया है कि किसी भी ग्रुप या तत्व को शांति सुरक्षा की स्थिति को बिगाड़ने और सरकार पर दबाव डालने की बिल्कुल भी इजाजत नहीं दी जाएगी।
शुक्रवार के दिन प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी की बैठक के दौरान तहरीक लब्बैक पाकिस्तान के विरोध के दौरान जान और माल को नुकसान पहुंचाने पर गहरी चिंता जताई है। राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी की बैठक के बाद जारी किए गए बयान के मुताबिक बैठक में संस्कृति मंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा परामर्शदाता चेयरमैन ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी तीनों फौज के अध्यक्ष डी जी आई एस आई, डी जी आई बी डी जे एफ आई और सीनियर सिविल सैन्य की भागीदारी रही है।
इस बैठक में इस बात पर चर्चा की गई है कि कानून की प्रक्रिया में विघ्न डालने की अतिरिक्त कोई छूट नहीं दी जाएगी डीएलपी की वजह से दुनिया भर में पाकिस्तान का नकरात्मक प्रभाव पहुंचा है।
कमेटी के द्वारा इस बात पर जोर देते हुए कहा गया है कि सहनशीलता का मतलब हरगिज़ भी कमजोरी नहीं समझा जाए पुलिस को जान और माल की सुरक्षा के लिए रक्षा का अधिकार हासिल है।