Connect with us

World

सहनशीलता का अर्थ हरगिज़ भी कमजोरी ना समझा जाए

Facebook Ad 1200x628 px 81

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के द्वारा कहा गया है कि किसी भी ग्रुप या तत्व को शांति सुरक्षा की स्थिति को बिगाड़ने और सरकार पर दबाव डालने की बिल्कुल भी इजाजत नहीं दी जाएगी।

pakistanblasphemyreutersstory

शुक्रवार के दिन प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी की बैठक के दौरान तहरीक लब्बैक पाकिस्तान के विरोध के दौरान जान और माल को नुकसान पहुंचाने पर गहरी चिंता जताई है। राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी की बैठक के बाद जारी किए गए बयान के मुताबिक बैठक में संस्कृति मंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा परामर्शदाता चेयरमैन ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी तीनों फौज के अध्यक्ष डी जी आई एस आई, डी जी आई बी डी जे एफ आई और सीनियर सिविल सैन्य की भागीदारी रही है।

Advertisement

policemen beef up security by blocking roads with conta

इस बैठक में इस बात पर चर्चा की गई है कि कानून की प्रक्रिया में विघ्न डालने की अतिरिक्त कोई छूट नहीं दी जाएगी डीएलपी की वजह से दुनिया भर में पाकिस्तान का नकरात्मक प्रभाव पहुंचा है।

 

कमेटी के द्वारा इस बात पर जोर देते हुए कहा गया है कि सहनशीलता का मतलब हरगिज़ भी कमजोरी नहीं समझा जाए पुलिस को जान और माल की सुरक्षा के लिए रक्षा का अधिकार हासिल है।

Advertisement