Connect with us

World

कनाडा मुस्लिमों को हिजाब के लिए कनाडा नागरिकों ने दिया पूरा समर्थन, ईसाइयों ने अपने मुसलमान भाई बहनों के लिए दुआ की `

Facebook Ad 1200x628 px 2

लंदन के पूर्व में कनाडा के शहर ओंटारियो में एक हिजाब इवेंट प्रोग्राम आयोजित किया जाने वाला है हिजाब के घटना उस हमले के बाद से किए जा रहे हैं जिसमें एक मुसलमान महिला ट्रक के नीचे आ गए थे और ट्रक के नीचे कुछ ले जाने की वजह से उसकी मौत हो गई थी ग्लोबल न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक अतीत में घटित होने वाली इस घटना को “हिजाब ऑफ हार्मनी” का नाम दिया गया था।

2018 08 08T033237Z 1672964228 RC1B61BFFB10 RTRMADP 3 USA ELECTION

एक खास प्रोग्राम को वहां पर रहने वाले लोगों, इस्लाम का अनुसरण करने वालों और इस्लामी संस्कृति के बारे में जानकारी को लोगों तक पहुंचाने के मकसद से किया जा रहा है उनका एक मकसद यह भी है कि इस्लामोफोबिया से निपटने के लिए पूरी कोशिश की जाए और उनका मानना है कि यह बेहद जरूरी हो चुका है। आपको बता दें कि यह ईवेंट शाम के 5:00 बजे शुरू किया जाएगा

Advertisement

109267018 gettyimages 1146681939
इवेंट में मुस्लिम एसोसिएशन के कई प्रवक्ता भी शामिल होंगे इसके बाद शहर के विक्टोरिया पार्क के आसपास एकजुटता का मार्च निकाला गया। वर्तमान समय में मुसलमानों और इस्लाम का अनुसरण करने वालों के खिलाफ बढ़ते हुए विरोध के बीच देश में इस्लामोफोबिया की समस्या पर हमला करने का प्रोग्राम सामने आया है।

लंदन में रहने वाले माइक ने कहा कि यह एक ऐसा वक्त है जबकि बहुत सारी महिलाएं अपने दुपट्टे और हिजाब के साथ बाहर निकलने पर खुद को खौफजदा महसूस करती हैं।

Advertisement