सऊदी अरब से ताज़ा खबरें आ रही हैं कि सऊदी अरब के लिए भारतीय कार्गो विमान के केरला राज्य में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट के रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार के दिन भारतीय एक्सप्रेस कार्गो विमान
वाणिज्यिक सामग्री को अपने साथ लिए हुए सऊदी अरब के लिए रवाना किया गया था।
कार्गो विमान के रवाना हो जाने के बाद विमान के बारे में कुछ खबरें आने लगी और पता चला कि विमान में कुछ गड़बड़ी पाई गई है
हालांकि विमान के ऑफिसर के द्वारा इस बात का पता रास्ते में ही चल गया था कि घबराए जैसी कोई बात नहीं है
विमान में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है विमान पूरी तरह से सुरक्षित है उसमें ऐसी कोई भी तकनीकी खराबी नहीं आई है
जिसकी वजह से उनको दिक्कतो का सामना करना पड़े।
विमान के अफ़सरों के द्वारा इस बारे में सूचना जारी करते हुए बताया गया कि दरअसल जहाज के सामने वाले शीशे पर एक मामूली सा बाल आ गया था।
जहाज के सामने वाले शीशे पर बाल के आ जाने की वजह से उन लोगों ने यह फैसला किया था
कि जहाज को वापस ले जाया जाएगा।
इंडियन एक्सप्रेस के द्वारा बताया गया है कि कार्गो विमान में करीब 8 चालक दल मौजूद थे।
खबर मिली है कि जहाज और उसमें सवार सभी लोग बिल्कुल सुरक्षित है हालांकि सावधानी के तौर पर ही जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला किया गया था।