Connect with us

World

सऊदी अरब के लिए रवाना हुए इंडियन एक्सप्रेस की केरला में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई

air india express to offer free rescheduling of tickets

सऊदी अरब से ताज़ा खबरें आ रही हैं कि सऊदी अरब के लिए भारतीय कार्गो विमान के केरला राज्य में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट के रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार के दिन भारतीय एक्सप्रेस कार्गो विमान

Advertisement

वाणिज्यिक सामग्री को अपने साथ लिए हुए सऊदी अरब के लिए रवाना किया गया था।

air india express

कार्गो विमान के रवाना हो जाने के बाद विमान के बारे में कुछ खबरें आने लगी और पता चला कि विमान में कुछ गड़बड़ी पाई गई है

 

Advertisement

हालांकि विमान के ऑफिसर के द्वारा इस बात का पता रास्ते में ही चल गया था कि घबराए जैसी कोई बात नहीं है

विमान में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है विमान पूरी तरह से सुरक्षित है उसमें ऐसी कोई भी तकनीकी खराबी नहीं आई है

जिसकी वजह से उनको दिक्कतो का सामना करना पड़े।

Advertisement

विमान के अफ़सरों के द्वारा इस बारे में सूचना जारी करते हुए बताया गया कि दरअसल जहाज के सामने वाले शीशे पर एक मामूली सा बाल आ गया था।

जहाज के सामने वाले शीशे पर बाल के आ जाने की वजह से उन लोगों ने यह फैसला किया था

1185656 1323150691

कि जहाज को वापस ले जाया जाएगा।

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस के द्वारा बताया गया है कि कार्गो विमान में करीब 8 चालक दल मौजूद थे।

खबर मिली है कि जहाज और उसमें सवार सभी लोग बिल्कुल सुरक्षित है हालांकि सावधानी के तौर पर ही जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला किया गया था।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *