अक्सर ही सुना जाता है कि मुस्लिम समुदाय में लड़कियों और महिलाओं को हमेशा ही दबा कर रखा जाता है
उन्हें हर तरह की आजादी नहीं दी जाती है,
उनके कपड़े से लेकर पढ़ाई का क्षेत्र हो या नौकरी का क्षेत्र या फिर उनका कोई और शौक क्यों ना हो उनपर हमेशा ही पाबन्दियाँ लगाई जाती रही है।
अक्सर देखा जाता है कि मुस्लिम महिलाओं की उमंगे उनके मन में दबी रह जाती हैं
रूढ़ीवादी परंपराओं और पुराने जमाने की दकियानूसी सोच की वजह से उन्हें हमेशा ही दबा कर रखा गया है
जबकि मुस्लिम समुदाय में पुरुषों के लिए इतनी ज्यादा रोक-टोक नहीं है।
पुरुषों के मुकाबले में महिलाओं को अक्सर ही कमतर समझा गया है और उन्हें उनके सपने उनकी ख्वाहिशों को कुचलने पर मजबूर किया गया है
लेकिन बावजूद इसके कई मुस्लिम महिलाओं ने इस रूढ़ीवादी परंपराओं और सोच को पीछे छोड़ते हुए दुनिया को यह साबित कर दिया है
कि वह भी किसी से कम नहीं हैं उन्होंने दुनिया के सामने अपने बेहतरीन हुनर को पेश किया है।
साल 2016 में खेले गए रियो ओलंपिक में मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है
अपनी एक अलग पहचान दुनिया के सामने रखी है।
रियो ओलंपिक में इन महिलाओं ने 14 मेडल जीते थे और इस बार फिर टोक्यो ओलंपिक में मुस्लिम महिलाओं ने अपनी भागीदारी करके कई मेडल अपने नाम कर लिए हैं।
साल 2016 में मेडल जीतने वाली मुस्लिम महिलाएं-
1- दलिहा मोहम्मद
यूएसए से संबंधित एथलीट दलिहा ने 400 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीता था।
2- मजलिंडा कैलमेंडी
कोसोवा की जूडो खिलाड़ी ने रियो ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था वह अपने देश की सबसे पहली गोल्ड मेडल जीतने वाली एथलीट बन चुकी हैं।
3- आलिया मुस्तफीना
रूस की 21 वर्षीय आलिया एक ऐसी खिलाड़ी है जिन्होंने रियो ओलंपिक में अब तक तीन मेडल जीता है। आलिया बेहद खूबसूरत हैं लोग उनकी खूबसूरती के कायल हैं। उन्होंने जिमनास्टिक में गोल्ड सिल्वर और ब्रोंज तीनों मेडल अपने नाम किए हैं।
4- मारिया स्टेडनीक
आज़रबाइजान से सम्बंध रखने वाली 28 वर्षीय मारिया ने 48 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रैसलिंग सिल्वर मेडल का खिताब जीता था।
5- जज़ीरा झप्परकुल
कजाखस्तान की रहने वाली 22 साल की जजीरा ने रियो ओलंपिक में 69 किलोग्राम वेट लिफ्टिंग मुकाबले में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
6- सरी वाह्यूनिकी अगुस्तीनी
इंडोनेशिया की रहने वाली 22 वर्षीय सरी ने वेटलिफ्टिंग में 48 किलोग्राम मुकाबले में सिल्वर मेडल हासिल किया था।
7- इब्तिहा मोहम्मद
बेहतरीन तलवारबाज यूएसए की 30 वर्षीय इब्तिहा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
8- सारा अहमद
मिस्र की सारा अपने देश की पहली महिला हैं जिन्होंने अपने देश के लिए ओलंपिक में मेडल हासिल किया था सारा ने वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
9- कीमिया अल ज़दाह जेनेरीन
ईरान से संबंधित 18 वर्षीय कीमिया ताइक्वांडो खिलाड़ी हैं उन्होंने 57 किलोग्राम मुकाबले में ब्रोंज मेडल हासिल किया था।
10- हदिया वाहबा
23 वर्षीय मिस्री हदिया ने ताइक्वांडो मुकाबले में 57 किलोग्राम में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
11- पतिमत अबकोरवा
अज़रबैजान से संबंधित 21 साल की खिलाड़ी ताइक्वांडो में 49 किलोग्राम मुकाबले में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
12- इनिस बोबक़री
ट्यूनीशिया की इनिस ने फेंसिंग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था।
13- मरवा अमरी
ट्यूनीशिया की अमरी ने 58 किलोग्राम रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
14- नूर तातर
तुर्की की 24 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी नूर ने ओलंपिक में चीन की खिलाड़ी को हराकर ब्रोंज मेडल जीता था।