Connect with us

World

ट्यूनीशिया में अल नेहदा पार्टी के प्रमुख ने जनता को सड़क पर लाने की दे डाली धमकी

Fa08 03T171100.262

ट्यूनीशिया में इस्लामी जमाअत अल नेहदा के प्रमुख राशिद गनोशी के द्वारा खबरदार करते हुए कहा गया है

कि अगर पार्लियामेंट की बहाली सरकार बनाने और पार्लियामेंट में उनकी पार्टी के प्रतिनिधित्व पर समझौता नहीं हो सका तो जनता को सड़कों पर लाया जाएगा।

Advertisement

राशिद गनोशी जो कि ट्यूनीशिया के पार्लिमेंट के स्पीकर भी हैं के द्वारा दावा किया गया है

20200614164542dppp urn binary dpa com 20090101 200614 99 421033 filed.h

कि राष्ट्रपति कैस सईद ने पार्लिमेंट को ताला लगा दिया है और इसके दरवाजे पर टैंक खड़ा कर दिया है और बहुत कम भी अगर बोला जाए तो यह एक गंभीर गलती मानी जाएगी।

Tunisia

 

Advertisement

याद रहे कि पार्लिमेंट निलंबित करने, प्रधानमंत्री हसीन मुशीशी को हटाने, रक्षा मंत्री और न्याय मंत्री को हटाने के बाद

tunisia protests11

ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति ने ट्यूनीशिया के उच्च पदों पर नियुक्त अधिकारियों को बर्खास्त करने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

अल नहदा के प्रमुख ने बताया कि शुरुआत में हमने जनता से अपील की थी कि बगावत के खिलाफ सभी प्रक्रियाएं शांतिपूर्ण ढंग से की जाए।

Advertisement

2 09 57 24 Tunisia 1 H@@IGHT 411 W@@IDTH 730

ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति के विरोधियों को निलंबित करने को बगावत करार दिया गया है। राष्ट्रपति कैस के मुताबिक उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य कानून के तहत बिल्कुल ही जायज हैं।

और यह रियासत के प्रमुख को आने वाले खतरे की स्थिति में असाधारण कदम उठाने की इजाज़त देता है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *