ब्रिटेन न्यूज़ एजेंसी रॉयटर पार्लिमेंट के सदस्य यासीन अय्यारी के बीवी के द्वारा बताया गया है
कि शुक्रवार के दिन सेक्युरिटी फोर्स के द्वारा उनके घर आकर उनके पति को गिर’फ्तार कर लिया गया है।
आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले राष्ट्रपति कैस सईद को यासीन अय्यारी के द्वारा सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक के जरिए
अपनी आलोचना का नशाना बनाया गया था और उन्हें सरकार को हटाने के लिए पहल करने को बगावत कहा था।
यासीन की बीवी सीरिन के इंटरव्यू के मुताबिक बेहद सादे लिबास में 20 लोग उनके घर पर आए थे उन्होंने घर पर छापा मा’रा और यासीन को गिर’फ्तार करके ले गई।
सिरिन ने बताया कि इन लोगों ने खुद को सिक्योरिटी फोर्स का मेंबर बताया था। सीरीन ने कहा कि सिक्योरिटी फोर्स के अधिकारी यासीन को जबरदस्ती अपने साथ लेकर गए हैं
जबकि उनकी मां चीखती रही इस घटना की वीडियो बनाने से भी उन लोंगो को रोक दिया गया था।
गुरुवार के दिन राष्ट्रपति कैस सईद ने इंटरव्यू देते हुए कहा था कि वह ट्यूनीशिया की जनता की स्वतंत्रता और उनके अधिकारों का सम्मान करेंगे।
राष्ट्रपति कैस की पहल को ट्यूनीशिया की जनता का समर्थन हासिल है। ट्यूनीशिया की जनता कई सालों से भ्र्ष्टाचार, सरकारी अराजकता, आर्थिक संकटों से जूझ रही है।