Connect with us

World

ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति पर आलोचक वा’र करने पर पार्लियामेंट सदस्य गिर’फ्तार

Fa 2021 08 03T160358.289

ब्रिटेन न्यूज़ एजेंसी रॉयटर पार्लिमेंट के सदस्य यासीन अय्यारी के बीवी के द्वारा बताया गया है

कि शुक्रवार के दिन सेक्युरिटी फोर्स के द्वारा उनके घर आकर उनके पति को गिर’फ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले राष्ट्रपति कैस सईद को यासीन अय्यारी के द्वारा सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक के जरिए

1183006 662235044

अपनी आलोचना का नशाना बनाया गया था और उन्हें सरकार को हटाने के लिए पहल करने को बगावत कहा था।

यासीन की बीवी सीरिन के इंटरव्यू के मुताबिक बेहद सादे लिबास में 20 लोग उनके घर पर आए थे उन्होंने घर पर छापा मा’रा और यासीन को गिर’फ्तार करके ले गई।

Advertisement

सिरिन ने बताया कि इन लोगों ने खुद को सिक्योरिटी फोर्स का मेंबर बताया था। सीरीन ने कहा कि सिक्योरिटी फोर्स के अधिकारी यासीन को जबरदस्ती अपने साथ लेकर गए हैं

2739001 1360981205

जबकि उनकी मां चीखती रही इस घटना की वीडियो बनाने से भी उन लोंगो को रोक दिया गया था।

गुरुवार के दिन राष्ट्रपति कैस सईद ने इंटरव्यू देते हुए कहा था कि वह ट्यूनीशिया की जनता की स्वतंत्रता और उनके अधिकारों का सम्मान करेंगे।

Advertisement

1184961 161481549

राष्ट्रपति कैस की पहल को ट्यूनीशिया की जनता का समर्थन हासिल है। ट्यूनीशिया की जनता कई सालों से भ्र्ष्टाचार, सरकारी अराजकता, आर्थिक संकटों से जूझ रही है।

Advertisement