Connect with us

World

डेंगू मलेरिया से कैसे आसानी से बचा जाए ?

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 07T133149.753

मलेरिया और डेंगू के फैलाव की काफी खबरें आ रही हैं ऐसे में मच्छरों से बचाव करना बेहद जरूरी हो गया है एक मैगजीन में प्रकाशित होने वाली रिपोर्ट के तहत कुछ ऐसी राय दी गई है जिस से घर से बाहर और घर के अंदर मच्छरों से खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है।

mosquito 1332382 1280

जड़ी बूटियों के बारे में कहा गया है कि अगर कमरे में यह मौजूद हो तो मच्छर घर से बाहर निकलने के लिए मजबूर हो जाते हैं इनमें तुलसी भी एक है।

Advertisement

mosquito min
घर के सभी एंट्री वाली जगह पर खिड़की दरवाजों पर तुलसी के पत्तों को फैला दें ताकि मच्छर घर के अंदर प्रवेश न कर सके। इसी प्रकार पुदीना भी एक तेज खुशबू वाला पौधा होता है और इसकी हरी पत्तियां औऱ सूखे पत्तों को तो बैग की तरह कागज की थैलियों में रखकर खिड़की दरवाजे पर लटका दें।

c417ced92d66a610d7a4b31256301d23f8d463d9e143fbcb4d86c9f1873ee8a4

मच्छरदानी का प्रयोग करते हुए आपको मच्छर से महफूज रख सकते हैं वरदान एक ऐसी चीज होती है जब आप इसे सोने के वक्त इस्तेमाल करते हैं और मच्छर इसके अंदर प्रवेश नहीं कर पाते हैं।

shutterstock 1454833718

मच्छरों से बचने के लिए आजकल कई प्रकार की क्रीम भी आ गई है इसे बॉडी पर लोशन की तरह लगाया जाता है और फिर मच्छर हमला नहीं करते हैं।

 

Advertisement

मच्छर वाले रैकेट बाजार में आसानी से मिल जाते हैं एक बटन दबाते ही इसमें लगे तारों में हल्का सा करंट आ जाता है और इससे मच्छर को मारा जाता है वह फौरन मर जाता है।

Advertisement