मलेरिया और डेंगू के फैलाव की काफी खबरें आ रही हैं ऐसे में मच्छरों से बचाव करना बेहद जरूरी हो गया है एक मैगजीन में प्रकाशित होने वाली रिपोर्ट के तहत कुछ ऐसी राय दी गई है जिस से घर से बाहर और घर के अंदर मच्छरों से खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है।
जड़ी बूटियों के बारे में कहा गया है कि अगर कमरे में यह मौजूद हो तो मच्छर घर से बाहर निकलने के लिए मजबूर हो जाते हैं इनमें तुलसी भी एक है।
घर के सभी एंट्री वाली जगह पर खिड़की दरवाजों पर तुलसी के पत्तों को फैला दें ताकि मच्छर घर के अंदर प्रवेश न कर सके। इसी प्रकार पुदीना भी एक तेज खुशबू वाला पौधा होता है और इसकी हरी पत्तियां औऱ सूखे पत्तों को तो बैग की तरह कागज की थैलियों में रखकर खिड़की दरवाजे पर लटका दें।
मच्छरदानी का प्रयोग करते हुए आपको मच्छर से महफूज रख सकते हैं वरदान एक ऐसी चीज होती है जब आप इसे सोने के वक्त इस्तेमाल करते हैं और मच्छर इसके अंदर प्रवेश नहीं कर पाते हैं।
मच्छरों से बचने के लिए आजकल कई प्रकार की क्रीम भी आ गई है इसे बॉडी पर लोशन की तरह लगाया जाता है और फिर मच्छर हमला नहीं करते हैं।
मच्छर वाले रैकेट बाजार में आसानी से मिल जाते हैं एक बटन दबाते ही इसमें लगे तारों में हल्का सा करंट आ जाता है और इससे मच्छर को मारा जाता है वह फौरन मर जाता है।