Connect with us

World

बच्चे खुद नहीं बिगड़ते मां-बाप बिगाड़ देते हैं, गलती जो वह बच्चों के सामने करते हैं

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 07T134145.443

बच्चों की अच्छी परवरिश हर कोई करना चाहता है। हर कोई यह ख्वाहिश रखता है कि उसका बच्चा बड़ा होकर एक कामयाब इंसान बने लेकिन कई बार अनजाने में ही खुद हमसे ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिसका असर बच्चों पर पड़ जाता है, आइए जानते हैं

learning birth to preschoolnarrow

अगर आप अपने बच्चे से हर वक्त यह कहते रहेंगे कि उनको देखो उनका बच्चा भी आपके उम्र का है लेकिन उसका बात व्यवहार इतना अच्छा है वह पढ़ाई में आप से कितना आगे है। वह दिमाग का कितना तेज है उसे कितना कुछ आता है यह सब आप अपने बच्चे को भी आगे बढ़ाने के लिए कहते हैं लेकिन दरअसल आपका बच्चा अपने अंदर से विश्वास खो देता है बच्चों को उनकी कमजोरी महसूस करा कर आप उन्हें कमजोर बना देते हैं आपको करना यह चाहिए कि आपके बच्चे के अंदर जो भी कमी है उसे बैठा कर समझाएं उसकी मदद करें आगे बढ़ने में।

Advertisement

children covid theconversation

कई बार मां बाप अपने बच्चे को बेहद छोटा और मासूम समझ कर उनके ऊपर हल्के फुल्के काम के जिम्मेदारियों का बोझ भी नहीं डालते हैं उन्हें सिर्फ पढ़ाई करने दिया जाता है लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि बच्चों को हल्के-फुल्के काम देना चाहिए उन्हें जिम्मेदारियों की समझ शुरू से ही होनी चाहिए जो कि आगे चलकर और मजबूत हो जाएगी।

Male Children Playing 732x549 thumbnail

अगर आपका बच्चा कोई नई चीज आजमाना जो सीखना चाहता है तो उसे बेशक आजादी देनी चाहिए बच्चों को ज्यादा रोकना टोकना और ज्यादा सवाल नहीं करना चाहिए बल्कि वह जो भी करना चाहता है उसमें उसे प्रोत्साहन देना चाहिए।

 

Advertisement

कुछ मां-बाप बच्चों को सही चीज सिखाने और बताने के लिए उन पर चीखना चिल्लाना और उन्हें धमकाना वगैरा करते हैं लेकिन इससे बच्चों के अंदर डर पैदा हो जाता है मानसिक तौर पर उसके दिमाग में डर बैठ जाता है बच्चों को हमेशा प्यार से समझाना चाहिए।

 

कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो बच्चों को बेहद ज्यादा लाड प्यार करते हैं और उनकी गलतियों को हमेशा नजरअंदाज करते रहते हैं। ऐसा करना उस बच्चे के लिए आगे चलकर मुसीबत बन सकती है। अपने बच्चों को हमेशा गलत काम करने पर रोकना चाहिए और अच्छे काम करने पर शाबाशी देना चाहिए ताकि उसके अंदर शुरू से ही गलत और सही की समझ बैठ सके।

Advertisement

कुछ मां बाप अपने बच्चों के सामने लड़ाई झगड़े करते हैं छोटी-छोटी बातों पर लड़ना उनके लिए आम बात होती है कई बार तो पति अपने पत्नी के ऊपर बच्चों के सामने हाथ तक उठा देते हैं इससे बच्चों की मानसिक स्थिति पर प्रभाव पड़ता है ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

Advertisement