सीरिया के बंदरगाह जिसका नाम राज़ीक्या है पर इस्राइल द्वारा हम ला करने में हौसी मलेशिया के कम से कम 2 सदस्य बहुत बुरी तरह से ज ख्मी हो गए थे।
एएफपी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इसराइल की तरफ से इस्राइल की तरफ से मंगलवार के दिन फज़ीर से पहले एक कार्गो को निशाना बनाया गया था।
सीरिया में साल 2011 से गृहयुद्ध के हालात के बाद से इसराइल की तरफ से किए जाने वाले इन हम ले में बन्दरगाह बन्दरगाह पर मौजूद कन्टेनर के अंदर से आग के शोले भड़क उठने की वजह से भारी नुकसान होने की सूचना प्राप्त हुई थी।
सीरिया में सेवाओं को अन्जाम देने वाली ब्रिटेन के ह्यूमन राइट्स सन्गठन के मुताबिक बन्दरगाह पर इस्राएल के हम ले सरकारी हामी मलेशिया के 2 सदस्यों की मौत हो गई है परंतु सूचनाओं के मुताबिक पता चला है
उन्हें बुरी तरह से ज ख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया था जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया इसराइली हम ले में सीरिया सरकार के हामी मलेशिया के तीन अन्य लोग भी बुरी तरह से ज ख्मी हो गए थे।
सीरिया के सरकारी मीडिया का कहना है कि इसराइल की तरफ से किए गए हम ले में जिन कंटेनर को नुकसान पहुंचाया गया है
उनमें गाड़ियों के इंजन ऑयल और विभिन्न प्रकार के स्पेयर पार्ट्स लदे हुए थे सीरिया सरकार के मित्र देश ईरान के द्वारा हवाई हमलों की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें अभद्र और अमानवीय हरकत बताई है।