इंडिया में देश के बड़े मीडिया हाउस इण्डिया टुडे के द्वारा हिंदी भाषा में नए वीडियो चैनल का प्रसारण शुरू किया गया है जो कि सिर्फ अच्छी खबरों को ही दिखाएगा।
सऊदी अरब के अरब न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार इंडिया के नए टीवी चैनल का नाम गुड न्यूज़ टुडे रखा गया है इंडिया टुडे ग्रुप के वाइस चेयरमैन काली पोरे के द्वारा अरब न्युज़ के साथ बातचीत करते हुए बताया गया इस चैनल पर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आशा, आविष्कार, मानव उपलब्धियां और हाईलाइट की कहानियों को दिखाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अच्छी खबरें और अच्छी चीज़े कहीं पर भी होंगे उनको दिखाया जाएगा उन पर खुश होने की जरूरत है। गुड न्यूज़ टुडे टीवी चैनल का मोटो यह है कि “अच्छी खबर और सच्ची खबर” काली पूरे के मुताबिक हम सबको मुस्कुराहट की जरूरत है और हमारा हौसला बढ़ाने की जरूरत है ताकि हम हर मुश्किलों के बावजूद डट कर लड़ सके और कामयाब हो सके। हमें जरूरत है कि हम अपने आसपास हो रहे अच्छाई को देख सके।
अगर हम सिर्फ नाकरात्मक चीजों को ही देखते रहेंगे और हमें यह लगेगा कि दुनिया में केवल गलत और नकारात्मक चीजें ही हैं तो शायद एक दिन हम डूब जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इंडिया में इस वक़्त करीब 160 से भी ज्यादा राष्ट्रीय और क्षेत्रीय टीवी चैनल मौजूद है, जो कि अपना प्रसारण करते हैं और उन्में 2 ऐसे टीवी चैनल हैं जो सबसे ज्यादा देखे जाते हैं। इनमें से एक हिंदी भाषा मे आज तक और दूसरा चैनल अंग्रेजी भाषा में इंडिया टुडे है।