Connect with us

World

भारत में शुरू हो रहा है ऐसा न्यूज़ चैनल जो पूरी दुनियां में कही नहीं है, देखे इसकी खासियत

Facebook Ad 1200x628 px 5

इंडिया में देश के बड़े मीडिया हाउस इण्डिया टुडे के द्वारा हिंदी भाषा में नए वीडियो चैनल का प्रसारण शुरू किया गया है जो कि सिर्फ अच्छी खबरों को ही दिखाएगा।

ezgif.com gif maker 17
सऊदी अरब के अरब न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार इंडिया के नए टीवी चैनल का नाम गुड न्यूज़ टुडे रखा गया है इंडिया टुडे ग्रुप के वाइस चेयरमैन काली पोरे के द्वारा अरब न्युज़ के साथ बातचीत करते हुए बताया गया इस चैनल पर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आशा, आविष्कार, मानव उपलब्धियां और हाईलाइट की कहानियों को दिखाया जाएगा।

images
उन्होंने बताया कि अच्छी खबरें और अच्छी चीज़े कहीं पर भी होंगे उनको दिखाया जाएगा उन पर खुश होने की जरूरत है। गुड न्यूज़ टुडे टीवी चैनल का मोटो यह है कि “अच्छी खबर और सच्ची खबर” काली पूरे के मुताबिक हम सबको मुस्कुराहट की जरूरत है और हमारा हौसला बढ़ाने की जरूरत है ताकि हम हर मुश्किलों के बावजूद डट कर लड़ सके और कामयाब हो सके। हमें जरूरत है कि हम अपने आसपास हो रहे अच्छाई को देख सके।

 

Advertisement

अगर हम सिर्फ नाकरात्मक चीजों को ही देखते रहेंगे और हमें यह लगेगा कि दुनिया में केवल गलत और नकारात्मक चीजें ही हैं तो शायद एक दिन हम डूब जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इंडिया में इस वक़्त करीब 160 से भी ज्यादा राष्ट्रीय और क्षेत्रीय टीवी चैनल मौजूद है, जो कि अपना प्रसारण करते हैं और उन्में 2 ऐसे टीवी चैनल हैं जो सबसे ज्यादा देखे जाते हैं। इनमें से एक हिंदी भाषा मे आज तक और दूसरा चैनल अंग्रेजी भाषा में इंडिया टुडे है।

Advertisement