Connect with us

World

तालिबान के खौफ से बगैर किसी अभिभावक के 200 अफगानी बच्चे पहुँचे क़तर

Facebook Ad 1200x628 px 4

कतर में बिना किसी अभिभावक के या किसी रिश्तेदार के अफगान के शरणार्थि बच्चे अपने प्रति दिन की जिंदगी में बार-बार किए जाने वाले सवालों का सामना कर रहे हैं।

710
फ्रांस की न्युज़ एजेंसी एएफ़पी की रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान हफ़्तों में काबुल से उड़ानो के तकरीबन 200 अफगानी बच्चे दोहा पहुंचाया गया है और इन बच्चों को एक सेंटर में रखा गया है जहां पर वह अपने साथ हुए खराब अनुभव और सदमे से बाहर नही निकल पा रहे हैं। कतर चैरिटी और अन्य संस्थान इन बच्चों की देखभाल करने में लगे हैं इन बच्चों की उम्र 8 साल से लेकर 17 साल के बीच में है।

081 afps14401
एक सहायता कर्मचारी ने इंटरव्यू देते हुए बताया कि यह बच्चे जिस सदमें से गुजर रहे है उसकी कल्पना कर पाना भी बहुत मुश्किल है। उन्होंने बताया कि सभी बच्चे बेहद सदमे की हालत में है जैसा कि पहले हमने इराक और सीरिया के बच्चों के साथ देखा है।


संयुक्त राष्ट्र के बच्चों के संस्थान यूनिसेफ के मुताबिक 14 अगस्त के बाद बगैर किसी अभिभावक के करीब 300 बच्चों को अफगानिस्तान से जर्मनी कतर और दूसरे देशों में भेजा गया है।

 

Advertisement

ऐसे कई सवाल उठाए जा रहे हैं कि यह सारे बच्चे कैसे एयरपोर्ट तक पहुंचाए गए और फिर कतर जाने वाली उड़ानों में कैसे सवार हो गए हालाकी इसका जवाब अभी मुश्किल है।

Advertisement