पाकिस्तान के क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन वसीम अकरम ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि इस वक्त देश में कोई भी ऐसा पूर्व खिलाड़ी मौजूद नहीं है की जिसे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच के तौर पर रखा जा सके।
एक प्राइवेट न्यूज़ चैनल के साथ बात करते हुए वसीम अकरम ने अपने ये ख्याल ज़ाहिर किए थे जिसका न्यूज एंकर अपने टि्वटर अकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट किया था।
वसीम अकरम ने एंकर से कहा कि तुम मुझे कोई नाम दे दो मैं तुम्हें कोच दे दूंगा तब न्यूज एंकर ने जावेद मियांदाद का नाम लिया तो वसीम अकरम ने इस पर कहा कि जावेद भाई तो मौजूदा क्रिकेट के साथ जुड़े हुए ही नही हैं। उन्होंने कहा कि मैं जावेद मियांदाद को क्रिकेट कंसलटेंट या फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया जा सकता है लेकिन कोच बनने के लिए इंसान को कम-से-कम मौजूदा स्तर से पिछले 10 या 15 साल से जुड़े हुए होना चाहिए।
फिर ऐंकर ने राष्ट्रीय टीम के कोच के लिए पूर्व फ़ास्ट बॉलर शोएब अख्तर का नाम लिया तो वसीम अकरम ने हस्ते हूए कहा की उनको चेयरमैन बना दिया जाए। उन्होंने आगे कहा की है पता नहीं क्यों उस इंसान की बात को लोग सीरियस भी लेते हैं मुझे समझ में नहीं आता जिस बंदे को बिल्कुल भी तमीज नहीं है और उसे पता नहीं कि जिंदगी में क्या करना चाहिए।
आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले शोएब अख्तर ने वसीम अख्तर को तंज का निशाना बनाया था।