Connect with us

World

वसीम अकरम ने क्रिकेटर शोएब अख्तर पर कसा तंज, कहा उंस आदमी को कोई तमीज़ नही वह ज़िंदगी के बारे में कुछ नही जानता

Facebook Ad 1200x628 px 3

पाकिस्तान के क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन वसीम अकरम ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि इस वक्त देश में कोई भी ऐसा पूर्व खिलाड़ी मौजूद नहीं है की जिसे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच के तौर पर रखा जा सके।

1222636 573827705

एक प्राइवेट न्यूज़ चैनल के साथ बात करते हुए वसीम अकरम ने अपने ये ख्याल ज़ाहिर किए थे जिसका न्यूज एंकर अपने टि्वटर अकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट किया था।

Advertisement

वसीम अकरम ने एंकर से कहा कि तुम मुझे कोई नाम दे दो मैं तुम्हें कोच दे दूंगा तब न्यूज एंकर ने जावेद मियांदाद का नाम लिया तो वसीम अकरम ने इस पर कहा कि जावेद भाई तो मौजूदा क्रिकेट के साथ जुड़े हुए ही नही हैं। उन्होंने कहा कि मैं जावेद मियांदाद को क्रिकेट कंसलटेंट या फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया जा सकता है लेकिन कोच बनने के लिए इंसान को कम-से-कम मौजूदा स्तर से पिछले 10 या 15 साल से जुड़े हुए होना चाहिए।

Advertisement

pjimage 2020 04 21t121953 1587451810

फिर ऐंकर ने राष्ट्रीय टीम के कोच के लिए पूर्व फ़ास्ट बॉलर शोएब अख्तर का नाम लिया तो वसीम अकरम ने हस्ते हूए कहा की उनको चेयरमैन बना दिया जाए। उन्होंने आगे कहा की है पता नहीं क्यों उस इंसान की बात को लोग सीरियस भी लेते हैं मुझे समझ में नहीं आता जिस बंदे को बिल्कुल भी तमीज नहीं है और उसे पता नहीं कि जिंदगी में क्या करना चाहिए।

887066 afp 2 1

आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले शोएब अख्तर ने वसीम अख्तर को तंज का निशाना बनाया था।

Advertisement