Connect with us

World

काबुल में मौजूद अमेरिकी दूतावास पर लिख दिया गया यह لَا إِلٰهَ إِلَّا الله مُحَمَّدٌ رَسُولُ الله , जिसके बाद मचा बवाल

20210908 092528

तालिबान के द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा किए जाने के बाद तकरीबन हर दिन ही यहां से लगातार खबरें आती रहती हैं। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मौजूद अमेरिका के दूतावास की इमारत के मेन गेट पर एक बहुत ही बड़े साइज का तालिबानी झंडे को चित्रित कर दिया गया है।

तालिबान द्वारा की गयी इस हरकत को किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल की जा रही है। जिसमें तालिबानियों द्वारा चित्रित किया गया झंडा देखा जा सकता है।

Advertisement

 

मालूम हो कि अमेरिका के द्वारा अफगानिस्तान में चलने वाले सबसे बड़े युद्ध में तकरीबन अमेरिका के 2 हज़ार 500 सौनिको के द्वारा एक अनुमान के मुताबिक़ अफगानिस्तान के करीब 2 लाख 40 हज़ार नागरिकों की जान ले ली गई है।

और इन सब में करीब 2 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है।

Advertisement

74 1

हालांकि अमेरिका अपने मंसूबे में कामयाब रहा है वही अलकायदा के द्वारा अमेरिका पर हमला करने के लिए अफगानिस्तान को एक आधार के तौर पर उपयोग करने पर रोक लगा दी गई है।

tali1

1996 से लेकर 2001 तक अपने पिछले शासन के दौरान अधिकतर क्षेत्रों को अपने काबू में कर लिया गया था उन सब चरमपंथी समूह को को समाप्त किया जा चुका है।

31 अगस्त की बात है जब अमेरिका ने काबुल में मौजूद अपने दूतावास में काम को बंद कर दिया था और इसे स्थानांतरित करके क़तर में कर दिया था।

Advertisement