यूनाइटेड अरब अमीरात एक बार फिर से दुनिया के सुरक्षित देशों की लिस्ट में अपनी पोजीशन बरकरार रखने में कामयाब हो चुका है।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक दहशतगर्दी के की घटनाओं का अंदाजा लगाने वाले “ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स” के द्वारा यूनाइटेड अरब अमीरात को दुनिया भर के सबसे सुरक्षित देशों की सूची में शामिल किया गया है। जहां पर दहशतगर्दी की कार्रवाई का खतरा बहुत ही कम पाया गया है।
ध्यान रहे कि ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स “जी,टी,आई” पिछले दो दशकों के दौरान दहशतगर्दी पर बेहद ही प्रभावी होने वाले वैश्विक रुझान और घटनाओं का एक समग्र विश्लेषण पेश करता है जो कि दर असल खासतौर से सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर आधारित होते हैं।
जी टी आई के मुताबिक यूनाइटेड अरब अमीरात दहशतगर्दी और हिंसा जैसी गतिविधियों के खिलाफ ठोस कदम उठाने वाला सबसे अधिक प्रभावी देश है।
अमेरिका के थिंक टैंक इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस की तरफ से जीटीआई के तहत हर साल सुरक्षित देशों की सूची जारी की जाती है।
यूनाइटेड अरब अमीरात के विदेश मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय सहयोग के साथ जीटीआई के इंडिकेटर की निगरानी करती है।