Connect with us

World

UAE दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों की सूची में सबसे ऊपर,भारत का रैंक देख कर सर चकरा जायेगा

Facebook Ad 1200x628 px 2023 01 21T154339.353

यूनाइटेड अरब अमीरात एक बार फिर से दुनिया के सुरक्षित देशों की लिस्ट में अपनी पोजीशन बरकरार रखने में कामयाब हो चुका है।

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक दहशतगर्दी के की घटनाओं का अंदाजा लगाने वाले “ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स” के द्वारा यूनाइटेड अरब अमीरात को दुनिया भर के सबसे सुरक्षित देशों की सूची में शामिल किया गया है। जहां पर दहशतगर्दी की कार्रवाई का खतरा बहुत ही कम पाया गया है।

Advertisement

ध्यान रहे कि ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स “जी,टी,आई” पिछले दो दशकों के दौरान दहशतगर्दी पर बेहद ही प्रभावी होने वाले वैश्विक रुझान और घटनाओं का एक समग्र विश्लेषण पेश करता है जो कि दर असल खासतौर से सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर आधारित होते हैं।

जी टी आई के मुताबिक यूनाइटेड अरब अमीरात दहशतगर्दी और हिंसा जैसी गतिविधियों के खिलाफ ठोस कदम उठाने वाला सबसे अधिक प्रभावी देश है।

ezgif.com gif maker 2023 01 21T154026.345
अमेरिका के थिंक टैंक इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस की तरफ से जीटीआई के तहत हर साल सुरक्षित देशों की सूची जारी की जाती है।

यूनाइटेड अरब अमीरात के विदेश मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय सहयोग के साथ जीटीआई के इंडिकेटर की निगरानी करती है।

Advertisement