Connect with us

World

रियाद सीज़न कप में मेसी की टीम को मिली जीत, रोनाल्डो हुए मैन ऑफ दी मैच

19 sportsss 2

रियाद सीजन कप” अल हिलाल और अल नसर क्लब को मात देकर पैरिस सेंट जर्मन ने टाइटल को अपने नाम कर लिया है। प्रशंसकों के द्वारा दुनिया के 2 बड़े फुटबॉल खिलाड़ी मेसी और रोनाल्डो को आमने सामने देखा गया।

अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस के क्लब पेरिस जर्मन के द्वारा किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम में बेहद ही शानदार और चौका देने वाले मुकाबला के बाद चार मुकाबले में 5 गोल से जीत हासिल की गई है। पहले हाफ में दोनों टीम ने 2-2 गोल करके बराबर पर थी।

Advertisement

पेरिस सेंट जर्मन टीम के द्वारा दो गोल किए गए जिसमें पहला गोल लियोनेल मेसी ने किया था। जबकि दूसरा गोल ब्राजील के मारक्यून्स ने किया था।

इसके बाद अल नसर और अल हिलाल के लिए खेलने वाले सुपरस्टार रोनाल्डो ने दो गोल करके मैच को बराबर कर दिया था। दूसरे हाफ में पेरिस सेंट जर्मेन ने तीन और अल हिलाल और अल नसर ने दो गोल किए थे। इस तरह से रियाद सीजन कप पेरिस सेंट जर्मन के हिस्से में आया।

पेरिस सेंट जर्मन की तरफ से पांचवा और आखिरी गोल एकेतकी ने किया था। सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक रोनाल्डो को रियाद सीजन कप में मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्हें यह शील्ड सऊदी मनोरंजन विभाग के प्रमुख तुर्की अल शेख के द्वारा दिया गया।

Advertisement

ध्यान रहे कि किंग फहद स्टेडियम में पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉलर रोनाल्डो और अर्जेंटीना के मैसी इतिहास में 10वीं बार एक दूसरे के आमने सामने आए थे।

Advertisement