अमीरात की एक अदालत के द्वारा शादी का झांसा देकर लड़की से लाखों दिरहम लूटने वाले नौजवान के खिलाफ फैसला सुना दिया गया।
आल अल यौम की खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि अदालत में एक लड़की के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था उस लड़की ने यह मांग की थी कि उसे शादी का झांसा देकर लगभग 8 लाख 48 हज़ार 222 दिरहम वसूल कर लिए गए हैं। उसके साथ ऐसा करने वाले नौजवान से उसे उसकी रकम वापस दिलवाई जाए।
मुकदमा दर्ज कराने वाली लड़की ने नौजवान के ऊपर वादाखिलाफी और धोखाधड़ी करने आर्थिक और सामाजिक नुकसान का इल्जाम लगाते हुए अतिरिक्त एक लाख दिरहम की भी मांग की है।
उस लड़की का कहना था कि शादी का झांसा देने वाले नौजवान से उसकी मुलाकात हुई थी और उस नौजवान ने लड़की से शादी करने का वादा किया था।
मुकदमा करने वाली लड़की का आगे कहना था कि धोखेबाज नौजवान ने पैसे की दिक्कत का बहाना उसे बताया था और यह बहाना बताकर लड़की से कहा कि उसके घर का फर्नीचर खरीदने के लिए रकम चाहिए थी। लड़की ने बताया कि वह लगभग 6 साल से नौजवान को पैसे देती आ रही थी।
लड़की ने बताया कि उसके दोस्त उसकी गाड़ी अच्छी कीमत पर बेचने का झांसा देकर उससे गाड़ी ले ली थी और उसकी गाड़ी को 6 लाख 52 हज़ार 962 दिरहम में बेच दिया था।
अदालत में अपने दावे को साबित करने के लिए लड़की ने व्हाट्सएप पर की गई बातचीत, कॉल रिकॉर्डिंग और अपने अकाउंट से नौजवान के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए पैसों का रिकॉर्ड दिखाया।
इसके साथ ही, वह वीडियो भी पेश किया गया जिसमें लड़के ने इस बात का इकरार किया था उसने लड़की से पैसे लिए थे।