इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बनाने के लिए बेहद मशहूर कंपनी टेस्ला के द्वारा साल 2021 में तकरीबन 10 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिलीवरी की गई है।
न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के द्वारा दिए गए एक बयान का हवाला देते हुए बताया गया है कि साल 2021 में बिकने वाली गाड़ियों की तादाद साल 2020 में बिकने वाली गाड़ियों से दोगुनी है।
रविवार को जारी किए जाने वाले एक बयान में आगे बताया गया है कि यह नतीजे वैश्विक स्तर पर सप्लाई चैनल के बावजूद बेहतर रहे हैं ख्याल रहे कि इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाले इस अमेरिकी कंपनी के द्वारा साल 2021 में करीब 9 लाख़ 36000 से ज्यादा गाड़ियां डिलीवर की गई थी।
कंपनी द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक यह 2020 में डिलीवर की जाने वाली गाड़ियों की तादाद से करीब 87% ज्यादा है पिछले साल जनवरी में टेस्ला के द्वारा यह ऐलान किया गया था कि कंपनी आने वाले सालों में हर साल गाड़ियों की डिलीवरी में 50% वृद्धि करने का इरादा रखती है
और अब बताए गए आंकड़ों के मुताबिक कंपनी अपने लक्ष्य से काफी ज्यादा आगे है। पिछले साल की चौथी तिमाही में टेस्ला ने सालाना 3 लाख़ 8 हज़ार 600 गाड़ियां डिलीवर की थी।
टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क द्वारा बताया गया था कि नए डिजाइन वाले और सॉफ्टवेयर में कुछ फेरबदल करके उन्होंने सेमीकंडक्टर की कमी का कुछ हद तक हल निकाल लिया था।
अक्टूबर में गाड़ियों को किराए पर देने वाली कंपनी हर्ट्स के द्वारा एक लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियों का आर्डर टेसला को मिला था जो कि 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा।