Connect with us

World

साल 2021 में तकरीबन 10 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिलीवरी,एलन मस्क की कम्पनी टेस्ला

Facebook Ad 1200x628 px 3

इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बनाने के लिए बेहद मशहूर कंपनी टेस्ला के द्वारा साल 2021 में तकरीबन 10 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिलीवरी की गई है।

 

Advertisement

न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के द्वारा दिए गए एक बयान का हवाला देते हुए बताया गया है कि साल 2021 में बिकने वाली गाड़ियों की तादाद साल 2020 में बिकने वाली गाड़ियों से दोगुनी है।

1333971 46527356 1

रविवार को जारी किए जाने वाले एक बयान में आगे बताया गया है कि यह नतीजे वैश्विक स्तर पर सप्लाई चैनल के बावजूद बेहतर रहे हैं ख्याल रहे कि इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाले इस अमेरिकी कंपनी के द्वारा साल 2021 में करीब 9 लाख़ 36000 से ज्यादा गाड़ियां डिलीवर की गई थी।

063 1349024689

 

कंपनी द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक यह 2020 में डिलीवर की जाने वाली गाड़ियों की तादाद से करीब 87% ज्यादा है पिछले साल जनवरी में टेस्ला के द्वारा यह ऐलान किया गया था कि कंपनी आने वाले सालों में हर साल गाड़ियों की डिलीवरी में 50% वृद्धि करने का इरादा रखती है

1333951 1880594970

और अब बताए गए आंकड़ों के मुताबिक कंपनी अपने लक्ष्य से काफी ज्यादा आगे है। पिछले साल की चौथी तिमाही में टेस्ला ने सालाना 3 लाख़ 8 हज़ार 600 गाड़ियां डिलीवर की थी।

Advertisement

 

टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क द्वारा बताया गया था कि नए डिजाइन वाले और सॉफ्टवेयर में कुछ फेरबदल करके उन्होंने सेमीकंडक्टर की कमी का कुछ हद तक हल निकाल लिया था।

 

Advertisement

अक्टूबर में गाड़ियों को किराए पर देने वाली कंपनी हर्ट्स के द्वारा एक लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियों का आर्डर टेसला को मिला था जो कि 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा।

Advertisement