Connect with us

World

विदेशो में काम करने के लिए जाना चाहते है तो इंटरवयू है सबसे बड़ा इन टिप्स को आजमाएं, इंटरव्यू में कभी नही होंगे फेल,

Facebook Ad 1200x628 px 2

बहुत सारे लोग जब नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो वह समझते हैं कि उनकी डिग्री और अनुभव इसके लिए काफी है पर ऐसा नहीं है कुछ और भी चीजें हैं जो जरूरी होती है।

 

Advertisement

बहुत बार ऐसा होता है कि व्यक्ति अच्छा इंटरव्यू देने के बाद भी रिजेक्ट हो जाता है और वह फिर सोचता है कि ऐसा क्यों हुआ है। मैंने तो अच्छा इंटरव्यू दिया था ऐसा इसलिए कि वह अन्य चीजों पर गौर नहीं करता है।

job 1

सबसे पहला काम तो यह करना चाहिए कि जिस भी कंपनी के लिए आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं उस कंपनी के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी निकाल ले क्योंकि ऐसा मुमकिन है कि इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपसे अपनी कंपनी को लेकर कुछ सवाल करें ताकि वह यह जान सके कि आप उसकी कंपनी के लायक है या नहीं।

000 par8240722

आपको इंटरव्यू के लिए जो भी टाइम बताया गया हो उससे आधा घंटा पहले पहुंचने का सोचे क्योंकि टाइम पहुंचने का सोच कर आप ट्रैफिक में फस कर या किसी और वजह से लेट भी हो सकते हैं जिससे गलत इंप्रेशन पड़ेगा।

Advertisement

063 gyi0056358960

अच्छे और खूबसूरत कपड़े पहनने के बजाय आपको ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो कि ऑफिस के लिए बिल्कुल उपयुक्त हो आपका कपड़ा आपके बारे में बहुत कुछ कहता है। आपके शर्ट के सारे बटन ऊपर तक बंद होने चाहिए कपड़े साफ-सुथरे और स्त्री किए हुए हो।

1336516 2087312932

इंटरव्यू के कमरे में प्रवेश करने से पहले यह जरूरी है कि आप अंदर आने के लिए अनुमति मांगे। इसके बाद बैठने के लिए भी आपको अनुमति लेनी चाहिए। इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति को गुड मॉर्निंग या अन्य कोई ग्रीटिंग वाले शब्द बोले।

 

Advertisement

आप को इंटरव्यू देते समय घबराना नहीं चाहिए क्योंकि इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपको पूरी तरह से भाँप लेता है आपको बिल्कुल नॉर्मल हो कर बैठना है और आराम से उसके सारे सवालों का जवाब देना है आप केवल उन्हीं सवालों का जवाब दें जो आपसे पूछा जाए गैर जरूरी बातों को बताने की कोशिश बिल्कुल ना करें।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *