Connect with us

World

भारत मे बिल्कुल सुरक्षित नही है मुसलिम महिलाएँ, खुलेआम ज़बरदस्ती की जा रही उनकी ऑनलाइन नीला मी

Facebook Ad 1200x628

इंडिया के शहर मुंबई में एक सीनियर पुलिस अधिकारी के द्वारा बयान जारी करते हुए बताया गया है कि मुसलमान महिलाओं की कथित तौर पर नीला मी होने के मामले की छानबीन के हवाले से सा इबरक्रा इम के क्षेत्र के द्वारा एक 21 साल के व्यक्ति को गिर फ्तार कर लिया गया है। जबकि उत्तराखंड के रियासत में एक महिला को गिर फ्तार भी कर लिया गया है।

daf598ed 4b18 4256 8718

अधिकारी द्वारा अपने बयान में बताया गया कि दोनों आरोपी एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं। नई दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया गया है कि मुसलमान महिलाओं के नीला मी ऑनलाइन ऑक्श न के मामले पर जांच पड़ताल के दौरान पुलिस के द्वारा पहली गिर फ्तारी की गई है।

Advertisement

1f4da848c1fdd58315d54d3a9c17d4b0

दर्ज कराइ गइ f.i.r. में यह इल्जाम लगाया गया था कि बगैर किसी इजाजत के मुसलमान महिलाओं की तस्वीरों को इंट रनेट पर डाल दिया गया है। नीला मी के मामले को अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ नफ रत पर आधारित उठाया गया कदम बताया जा रहा है।

 

सोशल मीडिया पर इन दिनों घूमने वाली खबर में बताया गया है कि विभिन्न ने भारतीय मुस्लिम महिलाओं के द्वारा यह इल्जाम लगाया गया है कि बगैर उनकी किसी इजाजत के तस्वीरों को “गिट हब” नाम के प्लेटफार्म पर डाल दिया गया है

Advertisement

image

जो कि एक ओपन सोर्स ऐप है। इस एप्लीकेशन को “बुली बाई” के नाम से जाना जाता है जो कि मुसलमान महिलाओं के लिए बेहद अपमानजनक शब्द है।

Advertisement