Connect with us

World

नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम के ट्रोलर्ज़ को दिया करारा जवाब, कहा मेहरबानी करके इसे राजनीतिक मुद्दा ना बनाएं

Facebook Ad 1200x628 px 64

हाल ही में टोक्यो ओलंपिक के दौरान भारत को एकमात्र गोल्ड मेडल दिलाने वाले भारत के बेटे नीरज चोपड़ा ने एक बयान दिया जिसे लेकर विवाद खड़ा हो चुका है। दरअस्ल नीरज ने अपने दिए हुए एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी और अपने साथी के लिए जेवलिन की बात कह दी थी।

 

Advertisement

नीरज के बयान को लेकर कुछ लोगों ने इसपर सवाल खड़े कर दिए। जिसके बाद नीरज चोपड़ा ने अपने आलोचना करने वालो से कह दिया है कि, मेरे कमेंट्स को अपने गंदे एजेंडे को आगे बढ़ाने का ज़रिया मत बनाओ।


आपको बता दे कि इस विवाद को लेकर गोल्ड मेडल जितने वाले नीरज चोपड़ा ने अपना एक वीडियो क्लिप बनाकर भी पोस्ट किया है, और इस वीडियो के ज़रिए सभी लोगों को ज़ोरदार फटकार लगा दी है, जो लोग भी नीरज के बयान पर सवाल खड़े कर रहे थे। इसके साथ ही नीरज चोपड़ा ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए अपने वीडियो में कहा की मैं हर किसी का शुक्रिया अदा करता हूं आप सभी लोगों ने मुझे बहुत ज़्यादा प्यार दिया है और मेरा इतना सपोर्ट किया है।

Advertisement

मैं यह कहना चाहूंगा कि हाल में एक मुद्दा उठाया जा रहा है, मैंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि भाला फेकने से पहले मैंने पाकिस्तानी जेवलिन थ्रोअर से भाला लिया था। इस बात का बहुत बड़ा मुद्दा बना दिया गया है।

Screen Shot 2021 08 13 at 11.02.43 AM

लेकिन यह बहुत छोटी सी बात है कि सबका अपना पर्सनल भाला होता है, और हम उसे ही अपने पास रखते हैं लेकिन अन्य थ्रोअर भी उसे इस्तेमाल कर सकते हैं। पाकिस्तानी अपने थ्रो के लिए फिलहाल तैयारी में लगा था, तो मैंने उससे उसका भाला मांगा था और यह इतनी भी कोई बड़ी बात नहीं है कि इसका मुद्दा बनाया जाए।

उन्होंने कहा मुझे बहुत दुख है कि लोग मेरा सहारा लेकर इस बात का इतना बड़ा मुद्दा बनाए जा रहे हैं। मैं रिक्वेस्ट करता हूँ कि आपलोग ऐसा न करें। स्पोर्ट्स सभी को मिलकर चलना सिखाता है। हम सभी जेवलिन थ्रोअर आपस में बहुत प्यार के साथ रहते हैं, अच्छे से बात करते हैं। इसीलिए कोई भी इस तरह की बात न करे, जिससे हमें ठेस पहुंचे।

Advertisement