Connect with us

World

अमीरात में को रोना के 5 लाख़ नए टेस्ट, नए मामलो में आई कमी

1361436 1294309569

यूनाइटेड अरब अमीरात में को रोना वाय रस के नए मामले लगातार कम हो रहे हैं। पिछले चौबीस घंटों के दौरान 2084 नए मरीज सामने आए हैं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार को पिछले चौबीस घंटों के दौरान को रोनावा यरस 4 लाख 99 हज़ार 836 टेस्ट कराए गए हैं।

 

Advertisement

यूनाइटेड अरब अमीरात कि सरकारी न्यूज़ एजेंसी वाम की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि नए मामले के बाद प्रभावितों की कुल तादाद करीब 8 लाख़ 47 हज़ार 142 तक पहुंच चुकी है।

 

बयान में यह भी बताया गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 1 हज़ार 67 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल तादाद बढ़कर करीब 7 लाख़ 78 हज़ार 163 हो चुकी है।

Advertisement

इलाज कराने वाले लोगों में से अतिरिक्त 5 लोगों की मौ त हो चुकी है और इसके साथ ही मरने वाले लोगों की कुल तादाद करीब 2 हज़ार 248 हो चुकी है।

 

इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बयान में यह भी बताया गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान को रोना वैक्सी न की अतिरिक्त 7 हज़ार 211 खुराक दी जा चुकी है। और इसके साथ ही अब तक दो करोड़ 33 लाख 65 हजार 34 खुराक दी जा चुकी है।

Advertisement