Connect with us

World

OIC ने की कन्धार में मस्जिद पर हुए हमले की कड़ी निंदा

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 08T182740.299

इस्लामिक सहयोग संगठन ओआईसी की तरफ से अफगानिस्तान के शहर कंधार की एक मस्जिद में धमाके की कड़े शब्दों में निंदा की गई है और इसे दहशत गर्दी कार्रवाई बताया गया है।

merlin 162905415 b660fad7 9dca 4114 80a5 11b64fd11cf4 superJumbo

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामिक सहयोग संगठन ओआईसी सेक्रेटरी की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि ओआईसी आतंकवादी दहशतगर्दी के खिलाफ अपने रवैया पर कायम है और इस प्रकार की दहशत गर्द कार्रवाई की हर स्तर पर भरपूर तरीके से कड़ी निंदा की जाती है।

Advertisement

Kandahar blast Oct16 main1 750

ओआईसी की तरफ से बम के हमले में मरने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है और घायल लोगों के जल्द ही ठीक होने की कामना की जा रही है।

Afghanistan blast kandahar

ख्याल रहे कि शुक्रवार की नमाज़ के दौरान अफगानिस्तान के शहर कन्धार की एक मस्जिद में धमाका हुआ था। जिससे कि दसों लोगों के मरने और ज़ख़्मी होने की खबर सामने आई थी।

kandahar mosque attack

Advertisement