इस्लामिक सहयोग संगठन ओआईसी की तरफ से अफगानिस्तान के शहर कंधार की एक मस्जिद में धमाके की कड़े शब्दों में निंदा की गई है और इसे दहशत गर्दी कार्रवाई बताया गया है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामिक सहयोग संगठन ओआईसी सेक्रेटरी की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि ओआईसी आतंकवादी दहशतगर्दी के खिलाफ अपने रवैया पर कायम है और इस प्रकार की दहशत गर्द कार्रवाई की हर स्तर पर भरपूर तरीके से कड़ी निंदा की जाती है।
ओआईसी की तरफ से बम के हमले में मरने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है और घायल लोगों के जल्द ही ठीक होने की कामना की जा रही है।
ख्याल रहे कि शुक्रवार की नमाज़ के दौरान अफगानिस्तान के शहर कन्धार की एक मस्जिद में धमाका हुआ था। जिससे कि दसों लोगों के मरने और ज़ख़्मी होने की खबर सामने आई थी।