Connect with us

World

लाहौर में होने वाला ओवरसीज़ कन्वेंशन आखिरी समय में क्यों हुआ कैंसिल ?

1325231 898663704

पाकिस्तान के क्षेत्र पंजाब की राजधानी लाहौर में होने वाले ओवरसीज पाकिस्तानियों के कन्वेंशन के आखिरी समय में मुख्यमंत्री उस्मान बिज़दार की तरफ से कैंसिल कर दिया गया है।

 

Advertisement

पंजाब ओवरसीज़ कमीशन के मुताबिक अपने तरह का यह पहला ग्लोबल ओवरसीज़ पाकिस्तान कन्वेंशन गुरुवार के दिन आयोजित होने वाला था। लेकिन आखिरी समय में कुछ कारणों की वजह से इसे कुछ समय के लिए कैंसिल कर दिया गया है। गवर्नर हाउस में होने वाले कन्वेंशन में प्रधानमंत्री इमरान खान के द्वारा भी शिरकत की गई थी।

 

कमीशन के मुताबिक इस कन्वेंशन में अमेरिका कनाडा यूरोप और मध्यपूर्व से एक हजार के करीब ओवरसीज पाकिस्तानी शामिल हुए थे।

Advertisement

 

कमीशन के वाइस चेयरमैन मखदूम तारिक अल हसन के द्वारा उर्दू न्यूज़ के साथ बातचीत करते हुए बताया गया है कि कन्वेंशन को अस्थाई तौर पर कैंसिल कर दिया गया है। दुनिया भर से पाकिस्तानी इसमें शामिल होने के लिए आए हुए थे।

उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द इसे दोबारा से आयोजित करने की तिथि हासिल कर ली जाए।

Advertisement

usman buzdar 2 1 696x382 1

उन्होंने उन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि ओवरसीज़ पाकिस्तानियों को बुलाए जाने के मामले पर किसी भी प्रकार का कोई विरोध हुआ है।

मखदूम अल हसन के मुताबिक मैंने खुद कन्वेंशन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री को भी दावत दी थी हालांकि आखिरी समय में इसे किसी कारण से रद्द करना पड़ गया।

Advertisement