पाकिस्तान के क्षेत्र पंजाब की राजधानी लाहौर में होने वाले ओवरसीज पाकिस्तानियों के कन्वेंशन के आखिरी समय में मुख्यमंत्री उस्मान बिज़दार की तरफ से कैंसिल कर दिया गया है।
पंजाब ओवरसीज़ कमीशन के मुताबिक अपने तरह का यह पहला ग्लोबल ओवरसीज़ पाकिस्तान कन्वेंशन गुरुवार के दिन आयोजित होने वाला था। लेकिन आखिरी समय में कुछ कारणों की वजह से इसे कुछ समय के लिए कैंसिल कर दिया गया है। गवर्नर हाउस में होने वाले कन्वेंशन में प्रधानमंत्री इमरान खान के द्वारा भी शिरकत की गई थी।
कमीशन के मुताबिक इस कन्वेंशन में अमेरिका कनाडा यूरोप और मध्यपूर्व से एक हजार के करीब ओवरसीज पाकिस्तानी शामिल हुए थे।
कमीशन के वाइस चेयरमैन मखदूम तारिक अल हसन के द्वारा उर्दू न्यूज़ के साथ बातचीत करते हुए बताया गया है कि कन्वेंशन को अस्थाई तौर पर कैंसिल कर दिया गया है। दुनिया भर से पाकिस्तानी इसमें शामिल होने के लिए आए हुए थे।
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द इसे दोबारा से आयोजित करने की तिथि हासिल कर ली जाए।
उन्होंने उन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि ओवरसीज़ पाकिस्तानियों को बुलाए जाने के मामले पर किसी भी प्रकार का कोई विरोध हुआ है।
मखदूम अल हसन के मुताबिक मैंने खुद कन्वेंशन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री को भी दावत दी थी हालांकि आखिरी समय में इसे किसी कारण से रद्द करना पड़ गया।