Connect with us

World

पाकिस्तान सरकार ने डीजल पेट्रोल की कीमत कर दी बेहद कम, ट्वीट कर लोगों ने जताई खुशी

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 18T115445.564

पाकिस्तान की सरकार के द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में कमी कर दी गई है।

2251898 petrolafpx 15933231571609497256 0

बुधवार को सरकार की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में ₹5 प्रति लीटर की कमी देखी गई है। जिसके बाद नई कीमत लोगों के सामने उजागर कर दी गई है नई कीमत के मुताबिक अब 145 रुपये 82 पैसे से कम होकर 140.82 से कम हो चुकी है।

Advertisement

इसी तरह हाई स्पीड डीजल की कीमत में भी ₹5 प्रति लीटर की कमी हो जाने के बाद नई कीमत ₹137 62 पैसे प्रति लीटर निर्धारित की गई है जबकि मिट्टी का तेल की कीमत में ₹7 प्रति लीटर की कमी देखने को मिलेगी नई कीमत ₹109 53 पैसे प्रति लीटर बताई जा रही है।

screenshot 354

सबसे ज्यादा कमी लाइट डीजल में की गई है जो कि ₹7 प्रति लीटर है लाइट डीजल की कीमत ₹114 रुपये 7 पैसा से कम होकर ₹107 रुपये 7 पैसा कर दी गई है।

screenshot 356

देश में पेट्रोलियम उत्पादों की नई कीमत की सूचना बुधवार और गुरुवार की मध्य रात 12:00 बजे से आने वाले 15 दिनों तक के लिए होगी।

Advertisement

screenshot 358
सरकार की तरफ से पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में कमी हो जाने के बाद सोशल मीडिया यूज़र खुश नज़र आ रहे हैं। तो फिर उन्हें कुछ सस्ता करने की मांग कर रहे हैं।

screenshot 360

ट्विटर यूज़र नदीम पेट्रोल की कीमत में कमी को अच्छी खबर कहते हुए लिखते हैं कि जनता के लिए अच्छी खबर आ चुकी है पेट्रोल की कीमत में पाँच रुपये कमी का हुआ ऐलान।

 

ट्विटर हैंडिल नवाब साहब पर पेट्रोल के कीमत में अतिरिक्त कमी को लेकर लिखा गया था कि पेट्रोल की कीमत में कम से कम 50 रुपये कमी होना चाहिए थी।

Advertisement