सऊदी अरब में सर्दियों के मौसम के दौरान सांप गायब हो जाते हैं नायफ़ अल मलीकी जो कि सांप के हवाले से गहरी नजर रखे हुए है।
इस हवाले से उनका कहना है कि साँप सर्दी को बर्दाश्त नहीं कर पाते इसलिए जान बचाने के लिए वह बिल के अंदर ही छिपे रहते हैं।
अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक अल मलिकी ने अपने बयान में कहा है कि सर्दियों के मौसम के दौरान देश के ऐसी जगह पर जहां पर जलवायु सामान्य रहती है। दिन के वक्त सूरज डूबने से पहले वह अपने बिलों की तरफ रेंगते हुए चले जाते हैं।
जैसे-जैसे सर्दी बढ़ने लगती है और बारिश का मौसम ज्यादा होता है वैसे वैसे ही साँप गायब होने लग जाते हैं।
अल मलिकी ने खबरदार किया की बारिश और सैलाब के जमाने में लोगों को चाहिए कि वह बेहद सावधान रहें इस दौरान साँप एक सुरक्षित जगह की तलाश में बिलों से निकलते हैं और जो भी उनके रास्ते में आता है उन्हें डस लेते हैं।
अल मलिकी ने बताया कि सऊदी अरब में करीब 56 प्रकार के सांप पाए जाते हैं। ज्यादातर हल्की जलवायु वाले जगह पर पाए जाते हैं देश के पश्चिमी इलाके से लेकर दक्षिण तक के इलाके में यह बसे हुए हैं। रेगिस्तान में भी सांप पाए जाते हैं लेकिन उनकी तादाद कम होती है।