Connect with us

World

सर्दियों के मौसम में सांप क्यों और कहाँ गायब हो जाते हैं ?

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 18T121207.284

सऊदी अरब में सर्दियों के मौसम के दौरान सांप गायब हो जाते हैं नायफ़ अल मलीकी जो कि सांप के हवाले से गहरी नजर रखे हुए है।

rattler snake hibernating in den

इस हवाले से उनका कहना है कि साँप सर्दी को बर्दाश्त नहीं कर पाते इसलिए जान बचाने के लिए वह बिल के अंदर ही छिपे रहते हैं।

Advertisement

pexels photo 730998 1024x682 1

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक अल मलिकी ने अपने बयान में कहा है कि सर्दियों के मौसम के दौरान देश के ऐसी जगह पर जहां पर जलवायु सामान्य रहती है। दिन के वक्त सूरज डूबने से पहले वह अपने बिलों की तरफ रेंगते हुए चले जाते हैं।

4bc42ed698

जैसे-जैसे सर्दी बढ़ने लगती है और बारिश का मौसम ज्यादा होता है वैसे वैसे ही साँप गायब होने लग जाते हैं।

1319881 631103905

अल मलिकी ने खबरदार किया की बारिश और सैलाब के जमाने में लोगों को चाहिए कि वह बेहद सावधान रहें इस दौरान साँप एक सुरक्षित जगह की तलाश में बिलों से निकलते हैं और जो भी उनके रास्ते में आता है उन्हें डस लेते हैं।

Advertisement

e74b9eba de3f 4f71 a617 15cc26676b61

अल मलिकी ने बताया कि सऊदी अरब में करीब 56 प्रकार के सांप पाए जाते हैं। ज्यादातर हल्की जलवायु वाले जगह पर पाए जाते हैं देश के पश्चिमी इलाके से लेकर दक्षिण तक के इलाके में यह बसे हुए हैं। रेगिस्तान में भी सांप पाए जाते हैं लेकिन उनकी तादाद कम होती है।

Advertisement