Connect with us

World

ट्यूनीशिया में नागरिकों ने सरकार हटाने का जमकर मनाया जश्न

FacT175032.276

ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सईद की तरफ से जैसे ही इस्तेफ़ा देने का ऐलान किया गया हजारों की तादाद में जश्न मनाने वाले लोगों की सड़कों पर भीड़ जमा हो गयी

वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों द्वारा इस कदम को खारिज किया जा रहा है।

Advertisement

न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हजारों लोगों के द्वारा इस बात से खुशी का इजहार किया गया है,

1181006 1746369705

गाड़ी के हॉर्न बजाए गए साथ ही आतिशबाजी की गई इन लोगों ने राष्ट्रपति कैस सईद के फैसले उदारवादी इस्लामी जमाअत अल नेहदा का जश्न मनाया।

अल नेहदा पार्लियामेंट की सबसे बड़ी राजनीति दल और राष्ट्रपति कैस सईद की मुख्य राजनीति वोरोधी है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि ट्यूनीशिया की सेना के द्वारा राष्ट्रपति के द्वारा पार्लियामेंट को निलंबित करने के बाद सोमवार के

Advertisement

Tunisia is back on a knife edge heres why

दिन ट्यूनीशिया की फौज के द्वारा स्पीकर को पार्लिमेंट के अंदर जाने से रोक दिया गया।

रविवार के दिन नागरिकों की एक बड़ी तादाद कोरोनावायरस से निपटारे के लिए लागू किए गए कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए

 

Advertisement

1181006 1746369705

अपने अपने घरों से बाहर निकल आए थे और उन्होंने जश्न मनाया राजधानी में किसी भी राजनीतिक विरोध के केंद्र शेहरा ए हबीब बोरगोईबा में भी नागरिक इकट्ठा हुए थे।

Advertisement