ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सईद की तरफ से जैसे ही इस्तेफ़ा देने का ऐलान किया गया हजारों की तादाद में जश्न मनाने वाले लोगों की सड़कों पर भीड़ जमा हो गयी
वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों द्वारा इस कदम को खारिज किया जा रहा है।
न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हजारों लोगों के द्वारा इस बात से खुशी का इजहार किया गया है,
गाड़ी के हॉर्न बजाए गए साथ ही आतिशबाजी की गई इन लोगों ने राष्ट्रपति कैस सईद के फैसले उदारवादी इस्लामी जमाअत अल नेहदा का जश्न मनाया।
अल नेहदा पार्लियामेंट की सबसे बड़ी राजनीति दल और राष्ट्रपति कैस सईद की मुख्य राजनीति वोरोधी है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि ट्यूनीशिया की सेना के द्वारा राष्ट्रपति के द्वारा पार्लियामेंट को निलंबित करने के बाद सोमवार के
दिन ट्यूनीशिया की फौज के द्वारा स्पीकर को पार्लिमेंट के अंदर जाने से रोक दिया गया।
रविवार के दिन नागरिकों की एक बड़ी तादाद कोरोनावायरस से निपटारे के लिए लागू किए गए कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए
अपने अपने घरों से बाहर निकल आए थे और उन्होंने जश्न मनाया राजधानी में किसी भी राजनीतिक विरोध के केंद्र शेहरा ए हबीब बोरगोईबा में भी नागरिक इकट्ठा हुए थे।