दूतावास के द्वारा आने वाले महीने अगस्त में तकरीबन 6 साल के लंबे अंतराल के बाद अल गर्दका और शर्म अल शेख के लिए रूस की तरफ से हवाई ट्रैफिक को दोबारा से पहल करने का ऐलान कर दिया गया है।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के दूतावास के द्वारा अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक बयान जारी करते हुए कहा गया था
कि 23 जुलाई को रूस की सरकार के एंटी कोरोना वायरस ऑपरेशन सेंटर के प्रतिनिधित्वों के द्वारा रूस और मिस्र के तटीय शहरों के बीच उड़ानों पर गौर करने के लिए मुलाकात की और 9 अगस्त से हवाई सर्विस को दोबारा से बहाल करने का फैसला कर लिया गया है।
दूतावास द्वारा बताया गया है कि सफर की वापसी हफ्ते में 5 उड़ानों के जरिए मॉस्को से अल गर्दका और शर्म अल शेख़ के लिए कराई जाएगी।
दूतावास के द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है कि मिस्र जाने वाली उड़ानों की तादाद में वृद्धि के फैसले के लिए रूस की ताज़ा स्थिति का जायज़ा लेने के लिए मिस्र के दौरे के नतीजे पर निर्भर होगा।
याद रहे कि मिस्र के बीच हवाई सेवा 2015 से निलंबित कर दी गई थी
जब एक रूसी यात्री विमान दहशतगर्दी का निशाना बनने की वजह से मिस्र के इलाके सेनाई में गिर गया