Connect with us

World

पुरे 6 साल के बाद इस देश के लिए फ्लाइट्स को किया गया चालू ,वजह हैरान करने वाली

shutterstock 145748195

दूतावास के द्वारा आने वाले महीने अगस्त में तकरीबन 6 साल के लंबे अंतराल के बाद अल गर्दका और शर्म अल शेख के लिए रूस की तरफ से हवाई ट्रैफिक को दोबारा से पहल करने का ऐलान कर दिया गया है।

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के दूतावास के द्वारा अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक बयान जारी करते हुए कहा गया था

Advertisement

कि 23 जुलाई को रूस की सरकार के एंटी कोरोना वायरस ऑपरेशन सेंटर के प्रतिनिधित्वों के द्वारा रूस और मिस्र के तटीय शहरों के बीच उड़ानों पर गौर करने के लिए मुलाकात की और 9 अगस्त से हवाई सर्विस को दोबारा से बहाल करने का फैसला कर लिया गया है।

hurghada hotels r03

 

दूतावास द्वारा बताया गया है कि सफर की वापसी हफ्ते में 5 उड़ानों के जरिए मॉस्को से अल गर्दका और शर्म अल शेख़ के लिए कराई जाएगी।

Advertisement

दूतावास के द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है कि मिस्र जाने वाली उड़ानों की तादाद में वृद्धि के फैसले के लिए रूस की ताज़ा स्थिति का जायज़ा लेने के लिए मिस्र के दौरे के नतीजे पर निर्भर होगा।

2731841 540143424

याद रहे कि मिस्र के बीच हवाई सेवा 2015 से निलंबित कर दी गई थी

 

Advertisement

1180761 1364062040

जब एक रूसी यात्री विमान दहशतगर्दी का निशाना बनने की वजह से मिस्र के इलाके सेनाई में गिर गया

Advertisement