Connect with us

World

पी आई ने फजीरा के लिए दुनिया की पहली फ्लाइट शुरू की शाही परिवार ने खुद किया स्वागत

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 15T121503.895

यूनाइटेड अरब अमीरात: पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन पिआईए यूनाइटेड अरब अमीरात की रियासत फ़जीरा के लिए फ्लाइट शुरू करने वाली सबसे पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान कंपनी बन चुकी है।

pia to operate direct flights to us first time in history 1588232369 3994

प्रवक्ता के बयान के मुताबिक राष्ट्रीय एयरलाइन की पहली उड़ान पेशावर से 168 यात्री लेकर गुरुवार की दोपहर को फ़जीरा पहुंच गई।

Advertisement

IFE

फ़जीरा के एयरपोर्ट पर यूनाइटेड अरब अमीरात परिवार के सदस्य और अन्य अधिकारी के द्वारा उड़ान और उनका स्वागत किया गया है जबकि खबर यहां तक है कि इस खास मौके पर पारंपरिक स्वागत यानी कि नाच गाना भी पेश किया गया है।

pia ukg3

पीआईए की उड़ान के लिए अमीर के खास आवेदन पर शुरू की गई है राष्ट्रीय एयरलाइन के प्रवक्ता द्वारा बताया गया है कि इस तरह की पीआइए रियासत फज़ीरा के लिए उड़ान चलाने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन बन चुकी है।

 

Advertisement

पीआईए उड़ान के लिए विशेष व्यवस्था के तहत 15 मिनट के अंदर सभी यात्रियों के इमिग्रेशन पूरे कर कर दिए जाएंगे।

 

प्रवक्ता के मुताबिक बताया गया है कि पिआईए के यात्रियों के लिए विशेष बसों की व्यवस्था व्यवस्था की गई है जो कि निशुल्क ही अन्य शहरों तक पहुंच हासिल करने में मदद प्रदान करेगी।

Advertisement