Connect with us

World

बहरीन ने 6 देशों के यात्रियों पर लगाई यात्रा पाबंदी

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 15T115112.419

बहरीन के नागरिक उड्डयन विभाग के द्वारा कोरोनावायरस कि नइ किस्म को फैलने से रोकने के लिए दक्षिण अफ्रीका के साथ अन्य देशों से आने वाले यात्रियों का देश में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है।

Stock Bahrain Manama skyline 173e856a08c medium

बहरीन की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक नागरिक उड्डयन विभाग के द्वारा 6 देशों के यात्रियों के ऊपर प्रतिबंध लगाने का फैसला कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह फैसला राष्ट्रीय मेडिकल कमेटी की सिफारिश के तहत किया गया है।

Advertisement

passengersd

बयान में बताया गया है कि दक्षिण अफ्रीका, जिंबाब्वे, बोत्सवाना, अस्तिवना, नामीबिया, लेसुतो, से बहरीन आने पर पाबंदी लगा दी गई है।

Stock Manama Bahrain skyline 1784099b1a9 medium
नागरिक उड्डयन विभाग का कहना है कि निषिद्ध देशों की लिस्ट में शामिल सभी देशों से आने वाले यात्री रेड लिस्ट कर दिए गए हैं। किसी भी उड़ान से निषिद्ध देशों से कोई बहरीन नहीं आ सकता है।

 

नागरिक उड्डयन विभाग का कहना है कि इससे निवास होल्डर इन के नागरिक को छूट मिलेगी उनके आने पर विशेष सुरक्षा उपाय किए जाएंगे।

Advertisement

 

बयान में बताया गया है कि नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा अपनी सरकारी वेबसाइट पर बहरीन आने की कार्रवाई और इसके नियमों के विवरण को जारी किया गया है। इससे आसानी से संपर्क किया जा सकता है।

Advertisement