जापान एक ऐसा देश है जो दुनिया भर की सोच से काफी ज्यादा आगे चलता है जापान में आए दिन नई नई तकनीक सामने आती रहती हैं।
जापान वालों के विचार को जानकर व्यक्ति सोच में पड़ जाता है कि यह इतना आगे का कैसे सोच लेते हैं कैसे इनका दिमाग में दुनिया से 10 कदम आगे चलता है।
यहां पर केवल युवाओं का दिमाग ही इतना तेज नहीं चलता बल्कि यहां के बच्चे भी इतने तेज़ है कि दुनिया के बच्चों से यह 10 कदम आगे निकल रहे हैं। जिस पर लोगों को यकीन कर पाना भी मुश्किल हो रहा है।
हाल ही में जापान में एक ऐसा करिश्मा हुआ जिसे देखकर सभी लोग दंग रह गए हैं जी हां 11 माह के एक बच्चे ने जापान में कमाल कर दिया है जैसा कि हम सब जानते हैं कि 11 महीने के बच्चे ना तो कुछ बोल पाते हैं और ना ही वह इस काबिल होते हैं कि वह अपने पैरों पर चल ही पाएं इस उम्र के बच्चे ज्यादातर क्रॉलिंग के सहारे से आगे बढ़ते हैं।
जापान की एक 11 महीने की नन्हीं सी बच्ची जिसने अभी चलना भी शुरू नहीं किया था लेकिन वह स्नोबोर्डिंग करने लगी है और स्नोबोर्डिंग भी ऐसी की अच्छे-अच्छे ना कर पाए।
बता दें कि इस बच्ची का नाम वांग यू जी है जो कि एक रिसॉर्ट पर स्नोबोर्डिंग का कमाल करते हुए नजर आई है और इसकी स्नोबोर्डिंग की वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था जिसे लाखों लोगों ने पसंद किया है और इसे जमकर शेयर किया है।
यह छोटी सी बच्ची अपने कमाल के टैलेंट की वजह से अब सोशल मीडिया पर स्टार बन चुकी है।